जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना से चल रही जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है. खासतौर पर इस महामारी से बचाव, रोकथाम के साथ ही पीड़ित लोगों की मदद के लिए आमजन पीएम केयर फंड में अपना योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की माता परमेश्वरी देवी ने भी इस फंड में अपना योगदान दिया है.
परमेश्वरी देवी ने अपनी निजी बचत में से 100 पेटीएम के जरिए प्रधानमंत्री केयर फंड में डोनेट किए हैं. परमेश्वरी देवी ने आमजन से भी अपील करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने सामर्थ्य के अनुसार अंशदान देने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश अध्यक्ष पूनिया फेसबुक लाइव, ऑडियो ब्रिज और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर प्रदेशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व आमजन से PM CARES FUND में अंशदान और आर्थिक सहयोग देने की अपील कर रहे हैं.