राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ममता शर्मसारः दुधमुंही बच्ची को फुटपाथ पर बिलखता छोड़ गई 'निर्दयी' मां, 4 दिन तक चिकित्सकों ने की देखरेख

जयपुर में एक कलयुगी मां ने अपनी डेढ़ माह की बच्ची को फुटपाथ पर छोड़ दिया. वहीं, राहगीर से मिली सूचना पर पुलिस ने बच्ची को जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां मंगलवार को बच्ची के इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.

मां ने बच्ची को छोड़ा फुटपाथ पर,JK Lone Hospital News

By

Published : Oct 22, 2019, 5:33 PM IST

जयपुर.प्रदेश की राजधानी में ममता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी मां ने अपनी डेढ़ माह की बच्ची को फुटपाथ पर मरने के लिए छोड़ दिया था. बता दें कि यह मामला राजधानी जयपुर के घाट की गुणी स्थित टनल का है.

मां ने डेढ़ माह की बच्ची को छोड़ा फुटपाथ पर

दरअसल, मामला 4 दिन पहले का है. जहां घाट की गुणी स्थित एक कलयुगी मां ने डेढ़ माह की बच्ची को मरने के लिए छोड़ दिया. बता दें कि एक राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने बच्ची को जेके लोन अस्पताल में एडमिट करवाया. वहीं, मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता का कहना है कि जब बच्ची को अस्पताल में लाया गया तो उसका पूरा शरीर ठंडा पड़ा था. ऐसे में तुरंत बच्चे को आईसीयू में भर्ती कराया गया और उसकी सभी जांच की गई.

पढे़ं- मरीजों के लिए राहत की खबर, SMS हॉस्पिटल में बनेगा 50 बेड का आईसीयू, सीएम ने जारी किया बजट

हालांकि, मंगलवार को बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसके बाद उसे शिशु पालना गृह भेजा जाएगा. वहीं, मामले को लेकर डॉक्टर अशोक गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ समय से इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में उनका कहना है कि वे भले ही एक डॉक्टर हो लेकिन जब बच्चियों को इस तरह फुटपाथ पर बेसहारा छोड़ दिया जाता है तो उनको काफी दुख होता है. डॉ गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में इस तरह के केस आने पर इन बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाता है और इलाज के लिए विशेष रूप से चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ अपॉइंट किए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details