जयपुर. वैलेंटाइन डे को पाश्चात्य संस्कृति के फूहड़ त्योहार बताते हुए छोटी काशी के आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाएगा. भारतीय संस्कृति से परिचित करवाने और पाश्चात्य संस्कृति से भटकते बच्चो को बचाने के लिए ठिकाना ठाकुरजी के दरबार में 21 बच्चे अपने माता-पिता के चरण धोकर पुष्प अर्पित करेंगे.
गोविंददेव जी के मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी ने बताया कि, मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाएगा. जहां सुबह 11 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा और 21 बच्चे माता-पिता के चरण धोकर, दुपट्टा और माला पहनाकर तिलक लगा मोली बांध मुंह मीठा करवाकर आशीर्वाद लेंगे. कार्यक्रम में सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया और प्रबंधक मानस गोस्वामी भी अपने माता-पिता का पूजन करेंगे.