जयपुर/सोनीपत:कुख्यात बदमाश रामबीर दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और हरियाणा कि पुलिस का सिरदर्द बन चुका था, लेकिन शायद उसके पाप का घड़ा भर चुका था. गुरुवार को झज्जर जिले के गांव बहराना में सोनीपत जिले की एसटीएफ ने रामबीर को गिरफ्तार (most wanted Rambir arrested in Sonipat) करने में सफलता हासिल की है. रामबीर पर हरियाणा पुलिस ने 50 का इनाम भी रखा था. इस पर हत्या, हत्या प्रयास, लूट, डकैती और बैंक फ्रॉड के 100 से अधिक मामले दर्ज थे, कल कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इस से गहनता से पूछताछ हो सके और अन्य मामलों का खुलासा हो सके.
सोनीपत एसटीएफ में तैनात इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि उनकी टीम ने झज्जर के गांव बहराना के रहने वाले कुख्यात बदमाश रामवीर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि रामवीर ने अपने ही गांव के रहने वाले एक शख्स की गोली मारकर हत्या की थी. यह कई साल से फरार चल रहा था. इस पर उत्तर भारत के चार राज्यों में अलग अलग थानों में 125 से ज्यादा संगीन अपराध दर्ज है.