राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान सहित चार राज्यों का सिरदर्द बने बदमाश को हरियाणा पुलिस ने दबोचा

हरियाणा के जिले सोनीपत एसटीएफ ने चार राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका झज्जर के गांव बराना का रहने वाला रामबीर (Sonipat Rambir Arrested) को धर दबोचा है. हरियाणा पुलिस ने इस कुख्यात बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. बदमाश राजस्थान का मोस्ट वांटेड है.

Rajasthan crime news, Jaipur latest news
बदमाश को हरियाणा पुलिस ने दबोचा

By

Published : Jan 27, 2022, 10:33 PM IST

जयपुर/सोनीपत:कुख्यात बदमाश रामबीर दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और हरियाणा कि पुलिस का सिरदर्द बन चुका था, लेकिन शायद उसके पाप का घड़ा भर चुका था. गुरुवार को झज्जर जिले के गांव बहराना में सोनीपत जिले की एसटीएफ ने रामबीर को गिरफ्तार (most wanted Rambir arrested in Sonipat) करने में सफलता हासिल की है. रामबीर पर हरियाणा पुलिस ने 50 का इनाम भी रखा था. इस पर हत्या, हत्या प्रयास, लूट, डकैती और बैंक फ्रॉड के 100 से अधिक मामले दर्ज थे, कल कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इस से गहनता से पूछताछ हो सके और अन्य मामलों का खुलासा हो सके.

मोस्ट वांटेड रामबीर गिरफ्तार

सोनीपत एसटीएफ में तैनात इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि उनकी टीम ने झज्जर के गांव बहराना के रहने वाले कुख्यात बदमाश रामवीर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि रामवीर ने अपने ही गांव के रहने वाले एक शख्स की गोली मारकर हत्या की थी. यह कई साल से फरार चल रहा था. इस पर उत्तर भारत के चार राज्यों में अलग अलग थानों में 125 से ज्यादा संगीन अपराध दर्ज है.

ये भी पढ़ें-Cyber Fraud In Udaipur: 63 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि चाइना से एक मशीन मंगवा रखी थी जिससे ये एटीएम क्लोन बनाकर पैसे निकालता था. पुलिस के मुताबिक ये हरियाणा के अलावा ये दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और अन्य राज्यों में इस तरह का गिरोह चला रहा था (Rajasthan most wanted Rambir arrested).

ABOUT THE AUTHOR

...view details