राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : शहर की स्वच्छता से ज्यादा जरूरी यूडीएच मंत्री की मॉर्निंग वॉक

प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की मॉर्निंग वॉक शायद शहर की स्वच्छता से भी ज्यादा जरूरी है. यही वजह है कि आज नगर निगम की सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 10 नए डंपरों को सुबह 9 बजे रवाना करना था, लेकिन मंत्री जी मॉर्निंग वॉक से ही 9:40 तक भी अपने आवास नहीं आए. इस दौरान मुख्य सचेतक से लेकर कांग्रेस के कई नेता एलएसजी और निगम के अधिकारी उनकी राह ताकते रहे.

शांति धारीवाल लेटेस्ट न्यूज, स्वच्छता सर्वेक्षण जयपुर खबर, shanti dhariwal morning walk, जयपुर लेटेस्ट हिंदी न्यूज, jaipur latest news, shanti dhariwal latest news
शांति धारीवाल लेटेस्ट न्यूज, स्वच्छता सर्वेक्षण जयपुर खबर, shanti dhariwal morning walk, जयपुर लेटेस्ट हिंदी न्यूज, jaipur latest news, shanti dhariwal latest news

By

Published : Dec 19, 2019, 5:46 PM IST

जयपुर. अक्सर राजनेताओं की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जाते हैं. खासकर समय सीमा पर कोई काम हो जाए, ऐसा बहुत कम ही मामलों में देखने को मिलता है. बुधवार भी कुछ ऐसा ही हुआ. यूडीएच मंत्री के आवास पर जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरीटेज की सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए खरीदे गए 10 नए डंपरों को हरी झंडी दिखाए जाने का कार्यक्रम था. समय सुबह 9 बजे का निर्धारित किया गया, लेकिन इससे ठीक पहले मंत्री शांति धारीवाल अपने आवास से रवाना हो गए.

शांति धारीवाल की मॉर्निंग वॉक

जानकारी मिली कि मंत्री जी सेंट्रल पार्क में मॉर्निंग वॉक पर निकले हैं. तब तक निगम प्रशासक सहित पूरी टीम यहां पहुंच चुकी थ. कुछ-कुछ मिनटों के अंतराल में बगरू विधायक गंगादेवी, मुख्य सचेतक महेश जोशी, एलएसजी सचिव, डीएलबी निदेशक और कांग्रेस के कई नेता यहां पहुंचे और सभी पलक पावडे़ बिछाए पहले आवास के बाहर और बाद में आवास के अंदर बैठकर मंत्री जी का इंतजार करते रहे.

यह भी पढ़ें- नागरिक संशोधन कानून पर बोले सीएम अशोक गहलोत, कहा- कानून के कारण देश में हालात बिगड़ रहे हैं

हैरानी की बात तो ये थी कि जब मंत्री धारीवाल मॉर्निंग वॉक से आवास पर पहुंचे, तब तक उन्हें कार्यक्रम की जानकारी ही नहीं थी. हालांकि धारीवाल ने अपनी सफाई में कहा कि वो सेंट्रल पार्क का काम देखने रुक गए थे. हालांकि बाद में शांति धारीवाल ने अपने मजाकिया अंदाज में सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी, लेकिन विधायक गंगादेवी कहने से नहीं चूकी कि मंत्री जी मैं तो बहुत पहले आ गई थी, आपने बहुत इंतजार करा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details