जयपुर.राजधानी के घाट गेट इलाके में एक मोरनी अपने तीन बच्चों के साथ घूमती हुई नजर आई. जिसको देखकर कुत्ते और बिल्ली उसका शिकार करने के लिए उसके पीछे पड़ गए. इसी बीच मोरनी के बच्चे अपनी मां से बिछड़ गए और अपनी जान बचाने के लिए दौड़ने लगे. जहां मोहल्ले के लोगों ने मोरनी और उसके बच्चो को जानवरो से बचाकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस की चेतक गाड़ी मौके पर पहुंची और वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी.
स्थानीय लोगों ने मोरनी के बच्चों को एक पिंजरे में सुरक्षित बंद कर दिया. लेकिन मोरनी जानवरों से बचने के लिए अपने बच्चों को छोड़कर दूसरे मोहल्ले में चली गई. वहीं मोरनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई है. वहीं शहर में अपने बच्चों के साथ आई मोरनी काफी देर तक लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही. साथ ही मोरनी के बच्चों की अठखेलियां भी लोगों को काफी प्रभावित करती दिखी.