जयपुर. प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों के चुनाव के लिए चल रहे मतदान के दौरान आने वाली शिकायतों के लिए भाजपा मुख्यालय में भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. यह कंट्रोल रूम अलसुबह से ही काम कर रहा है. कंट्रोल रूम में दोपहर 1 बजे तक अलग-अलग स्थानों से करीब 1 दर्जन से अधिक शिकायतें दर्ज कराई गई है. इनमें फर्जी मतदान से लेकर बूथ कैपचरिंग तक की शिकायतें शामिल हैं.
कंट्रोल रूम के नंबर सभी निकायों में मतदान केंद्रों पर तैनात बीजेपी पदाधिकारियों को दिए गए हैं. जिससे वहां पर कोई भी गैर कानूनी गतिविधि हो तो वे संबंधित अधिकारियों को शिकायत करने के साथ ही भाजपा मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम में भी इसकी सूचना दें. जिससे पार्टी मुख्यालय की ओर से भी संबंधित अधिकारियों की शिकायत पहुंचा कर उसका निराकरण कराया जाए. कंट्रोल रूम में तैनात भाजपा के वरिष्ठ नेता हुसैन खान के अनुसार नोहर में फर्जी मतदान से जुड़ी शिकायत भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी है. जिस पर संबंधित जिला कलेक्टर और चुनाव अधिकारी को भी सूचित कर दिया गया है.