जयपुर.पंचायती राज संस्थाओं के चौथे और अंतिम चरण के चुनाव में 83.47 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सर्वाधिक मतदान जैसलमेर जिले की सम पंचायत समिति में हुआ, जहां सर्वाधिक 94.03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. गौरतलब है कि चौथे चरण के चुनाव में 26 सरपंच और 3,714 पंच पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने रविवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. मेहरा ने बताया कि चारों चरणों में सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से चारों चरणों के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को उपसरपंच के चुनाव के साथ ही पंचायत चुनाव-2020 के सभी चरणों की निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त हो गई है.
पढ़ें-गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार...पूछताछ जारी
आयुक्त मेहरा ने बताया कि पिछले तीन चरणों की तरह ही चौथे और अंतिम चरण में भी मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया. उन्होंने बताया कि अलवर की कोटकासिम पंचायत समिति में 86.06 राजगढ़ में 81.94 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया.
इसी तरह बाड़मेर जिले की बाड़मेर पंचायत समिति में 92.02, सिवाना में 71.99, भीलवाड़ा की सुवाना में 88.11, बीकानेर की बीकानेर पंचायत समिति में 85.25, खाजूवाला में 85.26, चूरू की रतनगढ़ में 84.82, दौसा की बांदीकुई में 84.57, दौसा में 84.62, जयपुर की चाकसू में 88.37, शाहपुरा में 83.31, सांभरलेक में 85.68 और तूंगा पंचायत समिति में 82.70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
मेहरा ने बताया कि इसी तरह जैसलमेर की सम पंचायत समिति में सर्वाधिक 94.03, मोहनगढ़ में 89.90, जालोर की जसवंतपुरा में 71.87, सांचौर में 87.43, झुंझुनू में 81.36, उदयपुरवाटी में 78.57, जोधपुर की ओसियां में 86.25, तिंवरी में 85.45 प्रतिशत, पीपर शहर में 86.02, करौली क श्रीमहावीरजी में 77.94, नागौर की कुचामन में 77.85, खींवसर में 87.61, भैरूंदा में 84.97 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.