राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: 550 से ज्यादा नेवल एनसीसी कैडेटस ले रहे इंडियन नेवी की कठिन ट्रेनिंग - Jaipur News

इंडियन नेवी में अपना भविष्य बनाने का सपना देखने वाले राजस्थान के करीब 550 से ज्यादा नेवल एनसीसी कैडेटस जयपुर में कठिन ट्रेनिंग ले रहे हैं. बता दें कि इन कैडेटस को विषम परिस्थितियों में रहने सहित इंडियन नेवी की स्किल और कम्युनिकेशन स्किल सिखाया जा रहा है.

इंडियन नेवी ट्रेनिंग न्यूज, Indian Navy Training News

By

Published : Sep 15, 2019, 11:13 PM IST

जयपुर. इंडियन नेवी में अपना भविष्य बनाने का सपना देखने वाले राजस्थान के करीब 550 से ज्यादा नेवल एनसीसी कैडेटस राजधानी में कठिन ट्रेनिंग ले रहे हैं. राजस्थान के करीब सभी हिस्सों के स्कूल और कॉलेज से आए हुए इन कैडेटस को इस समय ट्रेनिंग दी जा रही है. बता दें कि 8 सितंबर से शुरू हुआ यह 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप इंडियन नेवी के कैप्टन कुवर दिलीप सिंह के नेतृत्व में आयोजित हो रहा है.

550 से ज्यादा नेवल एनसीसी कैडेटस ले रहे इंडियन नेवी की कठिन ट्रेनिंग

जयपुर में नेवल एनसीसी कैडेटस का 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप आयोजित हो रहा है, जिसमें इंडियन नेवी में भविष्य तलाश रहे विद्यार्थियों को विषम परिस्थितियों में रहने सहित इंडियन नेवी की स्किल और कम्युनिकेशन स्किल सिखाया जा रहा है. इस दौरान जलमहल में जहां इन विद्यार्थियों को वाटर मैनशिप, बॉट पुलिंग, बॉट सेलिंग सहित कैंप में रहने की ट्रेनिंग दी गई तो वहीं जगतपुरा स्काउट एंड गाइड ट्रेनिंग सेंटर में नेवल कैडेटस को रॉकेट लॉन्चर, मिसाइल लांचर और बंदूक चलाने की भी ट्रेनिंग दी गई.

पढे़ं- धौलपुर बजरी प्रकरण : तत्कालीन SP अजय सिंह और CO दिनेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय

इंडियन नेवी के कैप्टन कुंवर दिलीप सिंह ने कहा कि समुद्री सीमा से दूर होने की वजह से राजस्थान के युवाओं में नेवी को लेकर इतना क्रेज देखने को नहीं मिलता है जितना अन्य राज्यों के युवाओं में रहता है. उन्होंने कहा कि इसी जानकारी के अभाव में राजस्थान के युवाओं का इंडियन नेवी की ओर ज्यादा रुझान नहीं होता है. कैप्टन ने बताया कि कैडेटस को ट्रेनिंग के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता के लिए भी जागरूक किया जा रहा है.

राजस्थान के विभिन्न जिलों से ट्रेनिंग लेने के लिए जयपुर पहुंचे केडेटस इस ट्रेनिंग को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. नेवल एनसीसी कैडेटस नंदिनी शर्मा और कैडेटस ईशा ने बताया कि ट्रेनिंग कैंप में सबसे ज्यादा एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वाटर मैनशिप के साथ ही बॉट पोलिंग और विषम परिस्थितियों में कैंप में रहने के साथ ही इंडियन नेवी की कम्युनिकेशन स्किल के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. नंदिनी और ईशा ने बताया कि वह इंडियन नेवी में जाकर देश की सेवा करना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details