राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan BJP leaders got post : राजकीय उपक्रमों में 500 से अधिक नेता और कार्यकर्ताओं को मिला पद, अब गुजरात मॉडल पर हो रहा पन्ना प्रमुख बनाने का काम... - Rajasthan hindi news

राजस्थान बीजेपी मिशन 2023 को लेकर पन्ना प्रमुख बनाने में जुट गई (Rajasthan BJP leaders got post) है. राजस्थान में बीजेपी ने 2 साल में 500 से अधिक बीजेपी नेता की विभिन्न उपक्रमों पर नियुक्ति की है.

Rajasthan BJP, Jaipur latest news
राजस्थान में पन्ना प्रमुख निर्माण

By

Published : Jan 7, 2022, 4:44 PM IST

जयपुर. मिशन 2023 में जुटी प्रदेश भाजपा गुजरात भाजपा मॉडल की तर्ज पर राजस्थान में पन्ना प्रमुख निर्माण (Rajasthan BJP Panna Pramukh) में जुट गई है. आगामी 6 अप्रैल तक यह काम पूर्ण करने का दावा भी किया जा रहा है. यदि ऐसा होता है तो बूथ समिति और पन्ना प्रमुख निर्माण सहित राजस्थान में भाजपा के 10 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों पर दायित्व मिल पाएगा. वहीं पिछले 2 साल में 500 से अधिक भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की केंद्र के सहयोग से विभिन्न उपक्रमों में नियुक्ति भी की गई है.

51 हजार बूथ पर साढ़े 10 लाख कार्यकर्ताओं को खपाया

आगामी विधानसभा चुनाव (BJP preparation for Rajasthan Election) से पहले निचले स्तर तक बीजेपी के संगठन को मजबूती देने का काम जोरों पर है. इसके चलते हाल ही में प्रदेश के 51 हजार से अधिक बूथो पर 21 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है. इसका वेरिफिकेशन कभी काम चल रहा है. मतलब हर बूथ पर 21 भाजपा नेताओं को पद और जिम्मेदारी देकर नवाजा जाएगा. इस तरह खड़ी होगी दायित्ववान कार्यकर्ताओं की लंबी चौड़ी खोज, जिसके जरिए मिशन 2023 हासिल करने का सपना देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें.BJP Mission 2023 in RaJasthan : हमारे यहां कोई फ्री हैंड नहीं होता, सामूहिक नेतृत्व के आधार होते हैं निर्णय...2023 की फतेह पर है फोकस

केंद्रीय उपक्रमों में इस बार सर्वाधिक नियुक्तियां राजस्थान से

पिछले 2 साल के दौरान राजस्थान भाजपा से जुड़े कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को केंद्र सरकार के विभिन्न सरकारी उपक्रमों में नियुक्तियां दी गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का दावा है कि 2 साल में करीब 500 कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारियां केंद्र सरकार के सहयोग से मिली है. हालांकि, पूनिया कहते हैं कि हर वैचारिक कार्यकर्ताओं को उसकी योग्यता के अनुसार सरकारी उपक्रमों में पद दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details