राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विश्वविद्यालय में स्नातक-स्नातकोत्तर के लिए 5 लाख से ज्यादा परीक्षा फॉर्म - राजस्थान विश्वविद्यालय में परीक्षा फॉर्म

राजस्थान विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर करने के लिए पांच लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं. जिनमें जयपुर और दौसा के नियमित विद्यार्थियों के साथ ही नॉन कॉलेजिएट विद्यार्थी भी शामिल हैं. इधर, प्रथम वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रहे विद्यार्थियों को एक मौका और मिलने की संभावना है.

राजस्थान विश्वविद्यालय में परीक्षा फॉर्म, Examination Form in Rajasthan University
राजस्थान विश्वविद्यालय में स्नातक-स्नातकोत्तर के लिए परीक्षा फॉर्म

By

Published : Mar 5, 2021, 6:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर करने के लिए इस बार पांच लाख से ज्यादा परीक्षा फॉर्म भरे गए हैं. इनमें जयपुर और दौसा जिले के नियमित विद्यार्थियों के साथ ही नॉन कॉलेजिएट विद्यार्थी भी शामिल हैं. हालांकि, अभी यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है.

बताया जा रहा है कि प्रथम वर्ष के कई विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे. ऐसे विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक मौका और दिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह प्रथम वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पोर्टल एक बार फिर खोला जाएगा.

पढ़ें-प्रदेश में अब हाईकोर बंदियों की खैर नहीं, बेड़े में शामिल होंगी बुलेट प्रूफ गाड़ियां

वहीं, राजस्थान विश्वविद्यालय में बीएड, बीए-बीएड, बीएससी-बीएड, एलएलबी और एलएलएम के परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 7 मार्च है. इसके बाद 11 मार्च तक 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकेगा. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद हार्ड कॉपी जमा करवानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details