जयपुर. प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 49 हजार 898 मुकदमों का निस्तारण किया गया. वहीं तीन सौ करोड़ रुपए की अवार्ड राशि जारी की गई. निस्तारित होने वाले मुकदमों में दस हजार 394 प्रिलिटिगेशन से जुड़े प्रकरण भी शामिल हैं. वहीं घरेलु हिंसा के कुछ मामलों में अलग रह रहे दंपत्तियों का राजीनामा करवाकर एक साथ रहने के लिए भेजा गया.
प्राधिकरण के निदेशक ने बताया कि लोक अदालत प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में 640 बैंचों का गठन किया गया है. जिनमें कुल 2 लाख 16 हजार से अधिक मुकदमे सूचीबद्ध किए गए. लोक अदालत में धन वसूली प्रकरण, चैक अनादरण, मोटर दुर्घटना प्रकरण, तलाक को छोड़कर अन्य वैवाहिक और भरण पोषण, घरेलू हिंसा, श्रम और राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों को सूचीबद्ध किया गया था.