जयपुर. कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है, जहां आज हेल्प डेस्क के प्रभारी और डायरेक्टर आरसीएच ने हेल्प डेस्क का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. राजस्थान में कोविड संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर रविवार से जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19' (कंट्रोल रूम) की शुरुआत की गई है.
इस हेल्पडेस्क के माध्यम से कोविड-19 इलाज से जुड़ी जानकारी आमजन ले सकता है. मामले को लेकर डायरेक्टर आरसीएच डॉक्टर लक्ष्मण सिंह ओला ने बताया कि प्रतिदिन 200 से अधिक कॉल इस हेल्प डेस्क पर पर आ रहे हैं और अधिकतर लोग इलाज के लिए बेड ऑक्सीजन दवाइयां और rt-pcr जांच की जानकारी ले रहे हैं. इसे लेकर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है और इसके अलावा एक व्हाट्सएप नंबर की भी शुरुआत की गई है.