जयपुर. शहर के सीकर रोड पर ढहर का बालाजी के सामने पानी की टंकी का काम फिर से शुरू हो गया है. इस टंकी को लेकर अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले 2 महीने में टंकी बन कर तैयार हो जाएगी और आस-पास की एक दर्जन कॉलोनियों को पीने के लिए बीसलपुर का पानी मिलना शुरू हो जाएगा.
सीकर रोड पर एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में बीसलपुर का पानी देने की योजना थी. इस योजना के तहत 3.30 करोड़ रुपए की लागत से एक टंकी का निर्माण भी किया जाना था. इस लागत में पाइपलाइन और टंकी निर्माण किया करना था. लेकिन 70 फीसदी टंकी निर्माण होने के बाद इस टंकी के सैंपल प्राइवेट और सरकारी लैब में फेल हो गए थे. सैंपल फेल होने के बाद टंकी का निर्माण कार्य रोक दिया गया था.
बता दें कि टंकी निर्माण में तत्कालीन एक्सईएन पवन अग्रवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और ये मामला प्रमुख शासन सचिव तक पहुंचा था. टंकी का ठेका घासीराम गोयल कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था. शेष टंकी का काम भी यही कंपनी पूरा करेगी. एक कमेटी का गठन कर एमएनआईटी ने फिर टंकी के सैंपल की जांच की और इस बार सैंपल पास हो गया. इसके बाद एक्सईएन ने टंकी का काम फिर से शुरू करने का आदेश जारी कर दिया, हालांकि इसके बाद एक्सईएन पवन अग्रवाल का ट्रांसफर भी कर दिया गया है.