राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोक अदालत के लिए ढाई लाख से अधिक मुकदमें किये गये चिन्हित - etv bharat jaipur

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को हाईकोर्ट सहित प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. लोक अदालत के लिए ढाई लाख से अधिक मुकदमें चिन्हित किये गये हैं.

हाईकोर्ट की खबर, highcourt news in hindi

By

Published : Sep 12, 2019, 8:09 PM IST

जयपुर. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को हाईकोर्ट सहित प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. लोक अदालत के लिए राजीनामा योग्य करीब ढाई लाख से अधिक मुकदमें चिन्हित किए गए हैं. इनमें से करीब एक लाख 15 हजार मुकदमें प्री-लिटीगेशन के हैं.

पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा केस : शुरू नहीं हो सकी अंतिम बहस, भारत सरकार के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने जताया कड़ा विरोध

प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि लोक अदालत में बैंक वसूली, एमएसीटी, चैक अनादरण, श्रमिक विवाद, पेंशन सहित अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों को रखा जाएगा. लोक अदालत के तहत राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में 1285 प्रकरण सूचीबद्ध किए गए हैं. इन मामलों पर पाँच बैंच सुनवाई करेंगी. इसी तरह जोधपुर मुख्यपीठ में एक हजार 60 मुकदमें सूचीबद्ध किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details