जयपुर. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को हाईकोर्ट सहित प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. लोक अदालत के लिए राजीनामा योग्य करीब ढाई लाख से अधिक मुकदमें चिन्हित किए गए हैं. इनमें से करीब एक लाख 15 हजार मुकदमें प्री-लिटीगेशन के हैं.
लोक अदालत के लिए ढाई लाख से अधिक मुकदमें किये गये चिन्हित - etv bharat jaipur
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को हाईकोर्ट सहित प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. लोक अदालत के लिए ढाई लाख से अधिक मुकदमें चिन्हित किये गये हैं.
![लोक अदालत के लिए ढाई लाख से अधिक मुकदमें किये गये चिन्हित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4420269-thumbnail-3x2-m.jpg)
हाईकोर्ट की खबर, highcourt news in hindi
प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि लोक अदालत में बैंक वसूली, एमएसीटी, चैक अनादरण, श्रमिक विवाद, पेंशन सहित अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों को रखा जाएगा. लोक अदालत के तहत राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में 1285 प्रकरण सूचीबद्ध किए गए हैं. इन मामलों पर पाँच बैंच सुनवाई करेंगी. इसी तरह जोधपुर मुख्यपीठ में एक हजार 60 मुकदमें सूचीबद्ध किए गए हैं.