राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दूसरे चरण में 2.39 लाख से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी वैक्सीन...फरवरी के पहले सप्ताह से होगा दूसरा चरण शुरू - Rajasthan Frontline Workers Vaccination

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन के पहले चरण के उत्साहजनक परिणामों के बाद दूसरे चरण का वैक्सीनेशन प्रारंभ कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहित सभी सैन्य बलों को टीका लगाया जाएगा.

Rajasthan Corona Vaccination,  Rajasthan Corona Vaccine Phase II,  Rajasthan Frontline Workers Vaccination,  Rajasthan Phase II Vaccine
राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण

By

Published : Feb 2, 2021, 10:03 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 2 लाख 39 हजार से ज्यादा फ्रंटवर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. चिकित्सा विभाग ने इसके लिए सभी तैयारियां कर ली हैं. इस माह के प्रथम सप्ताह में दूसरा चरण शुरू हो जाएगा.

मामले को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन के पहले चरण के उत्साहजनक परिणामों के बाद दूसरे चरण का वैक्सीनेशन प्रारंभ कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहित सभी सैन्य बलों को टीका लगाया जाएगा. इनके अलावा राजस्व विभाग, स्थानीय निकाय, पंचायतीराज विभाग और पुलिस कार्मिकों का भी टीकाकरण होगा.

पढ़ें- जागते रहो: कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर ठग बना रहे लोगों को शिकार, ऐसे करें बचाव

डॉ. शर्मा ने बताया कि अब तक कोविन सॉफ्टवेयर में राजस्व विभाग के 22 हजार 520, स्थानीय निकायों के 55 हजार 362 और पुलिस और सैन्य बलों के 1 लाख 61 हजार 236 लोगों का पंजीकरण हो चुका है. इस तरह कुल 2 लाख 39 हजार 118 लोगों को दूसरे चरण में टीका लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन लोगों का प्रथम चरण में टीका नहीं लग सका है, वे भी इस चरण में वैक्सीन लगवा सकेंगे. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में अब तक 3 लाख 30 हजार 990 स्वास्थ्य कार्मिकों को टीका लगाया जा चुका है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश भर में दूसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. आमजन में वैक्सीन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कोविशील्ड वैक्सीन के 2 लाख 62 हजार 520 और कोवैक्सीन के 1 लाख 77 हजार 340 डोज अलॉट हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details