जयपुर. राजस्थान विधानसभा में लगे एक सवाल के जवाब में (Discussion on Unemployment in Rajasthan Assembly) सामने आया कि प्रदेश में युवा रजिस्टर्ड बेरोजगारों का आंकड़ा 16 लाख को पार कर चुका है. 30 जनवरी 2022 तक कुल 16 लाख 54 हजार 101 बेरोजगार पंजीकृत हैं. इनमें से 13 लाख 64 हजार 290 स्नातक बेरोजगार अभ्यार्थी हैं. इनमे से मात्र 4 लाख 2 हजार 826 पंजीकृत बेरोजगारों को मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत भेरोजगरी भत्ता दिया.
सबसे ज्यादा जयपुर जिले में : बेरोजगारी के आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान में सबसे ज्यादा बेरोजगार जयपुर जिले में पंजीकृत हैं. यहां पर 1 लाख 73 हजार 383 बेरोजगार पंजीकृत हैं. इनमें से मात्र 33 हजार 128 को बेरोजगारी भत्ता (Allowance to Rajasthan Unemployed) मिला है, जबकि सबसे कम बेरोजगार रजिस्टर्ड आंकड़ों की बात करें तो जैसलमेर में 8027 रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं. इनमें से 2 हजार 5255 को बेरोजगारी भत्ता दिया गया है.