जयपुर. कोविड-19 महामारी रोकने के लिए राज्य सरकार अलग-अलग तरह से प्रयास कर रही है. राज्य सरकार लोगों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक कर रही है और इसके लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं. इसी तरह का एक अनोखा तरीका राज्य सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग ने भी अपनाया है. लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग ने एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है, जिसमें अब तक 14 हजार से ज्यादा प्रविष्टियां आ चुकी है.
राज्य सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए 22 जून को 'शब्दों का युद्ध कोरोना के विरुद्ध' स्लोगन प्रतियोगिता शुरू की. प्रतियोगिता के अतंर्गत लोगों से 22 से 30 जून तक संस्कृत, हिंदी, राजस्थानी भाषा में ऑनलाइन स्लोगन मांगे गए थे. प्रदेश के कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में अब तक प्रदेश के लगभग 5 हजार से अधिक लोगों ने 14 हजार से अधिक स्लोगन भेजे हैं.
पढ़ें-Corona Effect: छात्रों के सपनों पर लगा ग्रहण, नहीं होगा इस बार Campus Placemen
कल्ला ने बताया कि स्लोगन की सीमा अधिकतम 2 पंक्तियां है. उन्होंने बताया कि 15 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को अकादमी की ओर से सम्मानित किया जाएगा और चयनित स्लोगन का राज्य सरकार के प्रचार माध्यमों में उपयोग किया जाएगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये न्यूनतम आयु 10 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. बीडी कल्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में संस्कृत भाषा के प्रति भी लोगों का उत्साह नजर आया. 14 हजार प्रविष्टियों में से 1500 से अधिक प्रविष्टियां केवल संस्कृत भाषा में है. राजस्थानी भाषा मे भी लोगों ने खासा उत्साह दिखाया है.