जयपुर. चिकित्सा विशेषज्ञों ने कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि इस दौरान सबसे अधिक बच्चे संक्रमित होंगे. लेकिन कोविड-19 संक्रमण के मौजूदा हालात को देखकर यही लगता है कि तीसरी लहर शुरू हो चुकी है. क्योंकि अकेले जयपुर की बात की जाए तो बीते 2 माह में 13611 बच्चे अभी तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से सबसे अधिक 11 से 20 साल की उम्र के बच्चे हैं. जो सबसे अधिक संक्रमण की चपेट में आए हैं.
- अप्रैल में 0 से 10 साल के कुल 1672 बच्चे संक्रमण की चपेट में आए
- अप्रैल माह में 11 से 20 साल तक के 4681 बच्चे संक्रमण की चपेट में आए
- मई माह में अब तक 0 से 10 साल के 1917 बच्चे पाए गए पॉजिटिव
- वहीं 11 से 20 साल के 5341 किशोर आए संक्रमण की चपेट में