राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः डेंगू के 13 हजार से अधिक मामले आए सामने, 17 मरीजों की मौत - 17 मरीजों की मौत

राजस्थान में डेंगू ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और हर दिन डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में सबसे अधिक डेंगू पॉजिटिव मामले राजधानी जयपुर से सामने आए हैं.

17 patients died, jaipur news, जयपुर न्यूज
17 मरीजों की मौत

By

Published : Dec 24, 2019, 10:43 PM IST

जयपुर. राजस्थान में इस बार डेंगू ने अपना कहर दिखाया है और चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में 13 हजार 638 मामले अब तक डेंगू के सामने आए हैं. वहीं अब तक इस बीमारी से देश भर में 17 मरीजों की मौत हुई हो चुकी है.

डेंगू के 13 हजार से अधिक मामले आए सामने

बता दें कि प्रदेशभर की बात करें तो डेंगू के सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर से सामने आए हैं. वही सबसे अधिक मौत भी राजधानी जयपुर में दर्ज की गई है. बता दें कि चिकित्सा विभाग ने 19 दिसंबर तक के आंकड़े डेंगू के जारी किए हैं और मौसम में परिवर्तन के बावजूद आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

पढ़ेंःजयपुरः स्कूली बच्चे बनेंगे डेंगू के खिलाफ 'हैल्थ सोल्जर', सभी स्कूलों में चलेगा विशेष अभियान

प्रदेश में डेंगू की स्थिति

  • जयपुर 3995 मामले आए सामने 5 लोगों की मौत
  • कोटा में 1373 मामले आए सामने
  • जोधपुर में 1232 मामले आए सामने
  • सीकर में 338 मामले आए सामने 2 लोगों की मौत
  • भरतपुर में 478 मामले आए सामने 2 लोगों की मौत
  • अलवर में 492 मामले आए सामने 2 लोगों की मौत
  • टोंक में 507 मामले आए सामने
  • बीकानेर में 695 मामले आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details