राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ग्राउंड रिपोर्ट: 686 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 12,29,205 मतदाता, बनाए गए 2,048 मतदान केंद्र

हेरिटेज नगर निगम जयपुर में मतदान के बाद 1 नवंबर को ग्रेटर नगर निगम के लिए मतदान होने हैं. इससे पहले शनिवार को शहर में बनाए गए 2,048 मतदान केंद्र को सेनेटाइज किया गया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लाइन और सर्किल भी बनाए गए. रविवार को हेरिटेज नगर निगम के 12 लाख 29 हजार 205 मतदाता 686 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे.

By

Published : Oct 31, 2020, 6:02 PM IST

मतदान केंद्र  पोलिंग पार्टी  jaipur news  rajasthan news  rajasthan election news  हेरिटेज नगर निगम जयपुर  Polling Booth
बनाए गए 2 हजार 048 मतदान केंद्र

जयपुर.जयपुर ग्रेटर नगर निगम का चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम थम गया. अब मतदान होने में कुछ घंटे का इंतजार है. ग्रेटर नगर निगम की सरकार चुनने के लिए सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा. इस बार कोरोना की वजह से 1 घंटे का समय मतदान के लिए बढ़ाया गया है. हेरिटेज नगर निगम चुनाव में 686 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं, जिनका भविष्य रविवार को ईवीएम में कैद हो जाएगा.

बनाए गए 2 हजार 048 मतदान केंद्र

इससे पहले शनिवार को शहर में बनाए गए 2,048 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी पहुंची. वहीं दमकल और हैंड मशीन के माध्यम से सोडियम हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज किया गया. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बूथ के बाहर क्रमबद्ध सर्किल भी बनाए गए. साथ ही मतदान दिवस पर इन केंद्रों पर मतदाताओं के हाथ सेनेटाइज करने की भी व्यवस्था रहेगी.

यह भी पढ़ें:चुनाव प्रचार के दौरान लगे लाहोटी मुर्दाबाद के नारे, Video Viral

विधानसभा वार्ड पुरुष महिला अन्य कुल मतदाता भवन मतदान केंद्र सहायक मतदान केंद्र कुल मतदान केंद्र
विद्याधर नगर 1 से 42 174323 157628 4 331955 148 284 256 540
झोटवाड़ा 43 से 64 104061 94742 1 198804 80 164 158 322
सांगानेर 65 से 103 165354 148651 5 314010 144 294 235 529
बगरू 65 से 103 165354 148651 5 314010 144 294 235 529
मालवीय नगर 125 से 150 111087 104597 0 215684 81 193 173 366

यह भी पढ़ें:नगर निगम चुनाव में BJP का U-Turn, पहले निष्कासित फिर वापस लिया निर्णय

वहीं वार्ड नम्बर 52 और 105 में 2 ऐसे मतदान केंद्र भी हैं, जिनमें एक भी वोटर नहीं है. बावजूद उन्हें अंतिम प्रकाशन के समय कुल मतदान केंद्र में शामिल किया गया है. इसके अलावा चुनाव में बिना रोग लक्षणों वाले कोविड- 19 पॉजिटिव मतदाता भी सावधानी और प्रोटोकॉल के साथ मतदान कर सकेंगे. हालांकि हेरिटेज नगर निगम चुनाव के दौरान इक्का-दुक्का कोविड- 19 पेशेंट ही अपने वोट का इस्तेमाल करने पहुंचे थे, जिसका कारण स्वतः पीपीई किट खरीदने को बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details