ग्राउंड रिपोर्ट: 686 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 12,29,205 मतदाता, बनाए गए 2,048 मतदान केंद्र - nagar nigam election
हेरिटेज नगर निगम जयपुर में मतदान के बाद 1 नवंबर को ग्रेटर नगर निगम के लिए मतदान होने हैं. इससे पहले शनिवार को शहर में बनाए गए 2,048 मतदान केंद्र को सेनेटाइज किया गया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लाइन और सर्किल भी बनाए गए. रविवार को हेरिटेज नगर निगम के 12 लाख 29 हजार 205 मतदाता 686 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे.
बनाए गए 2 हजार 048 मतदान केंद्र
By
Published : Oct 31, 2020, 6:02 PM IST
जयपुर.जयपुर ग्रेटर नगर निगम का चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम थम गया. अब मतदान होने में कुछ घंटे का इंतजार है. ग्रेटर नगर निगम की सरकार चुनने के लिए सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा. इस बार कोरोना की वजह से 1 घंटे का समय मतदान के लिए बढ़ाया गया है. हेरिटेज नगर निगम चुनाव में 686 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं, जिनका भविष्य रविवार को ईवीएम में कैद हो जाएगा.
बनाए गए 2 हजार 048 मतदान केंद्र
इससे पहले शनिवार को शहर में बनाए गए 2,048 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी पहुंची. वहीं दमकल और हैंड मशीन के माध्यम से सोडियम हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज किया गया. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बूथ के बाहर क्रमबद्ध सर्किल भी बनाए गए. साथ ही मतदान दिवस पर इन केंद्रों पर मतदाताओं के हाथ सेनेटाइज करने की भी व्यवस्था रहेगी.
वहीं वार्ड नम्बर 52 और 105 में 2 ऐसे मतदान केंद्र भी हैं, जिनमें एक भी वोटर नहीं है. बावजूद उन्हें अंतिम प्रकाशन के समय कुल मतदान केंद्र में शामिल किया गया है. इसके अलावा चुनाव में बिना रोग लक्षणों वाले कोविड- 19 पॉजिटिव मतदाता भी सावधानी और प्रोटोकॉल के साथ मतदान कर सकेंगे. हालांकि हेरिटेज नगर निगम चुनाव के दौरान इक्का-दुक्का कोविड- 19 पेशेंट ही अपने वोट का इस्तेमाल करने पहुंचे थे, जिसका कारण स्वतः पीपीई किट खरीदने को बताया जा रहा है.