जयपुर. मकर संक्रांति का पर्व आज राजधानी जयपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान जबरदस्त पतंगबाजी भी शहर में देखने को मिली, लेकिन पतंगबाजी के दौरान कुछ हादसों के मामले भी शहर के अलग-अलग स्थान पर देखने को मिले और पतंगबाजी में घायल हुए. जयपुर शहर के अलग-अलग अस्पतालों से मिली जानकारी के अनुसार पतंगबाजी के दौरान शहर भर में करीब 100 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें मांझे से कटने के मामले सबसे अधिक देखने को मिले.
सवाई मानसिंह अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पतंगबाजी के दौरान घायल हुए 34 मरीजों को ट्रामा सेंटर लाया गया, जिनमें से 2 मरीजों को गहरी सिर में चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती भी किया गया है. इसके अलावा कांवटिया अस्पताल में भी 50 से अधिक मामले पतंगबाजी के दौरान घायल होने के सामने आए हैं.