जयपुर. प्रदेश में एक करोड़ से अधिक लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. ऐसे में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश के चिकित्साकर्मियों को शुभकामनाएं दी है. एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला राजस्थान देश का दूसरा राज्य बन गया है. इसके बाद भी प्रदेश में वैक्सीन की कमी बनी हुई है.
एक करोड़ से अधिक लोगों को लगी Corona वैक्सीन पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में रिकॉर्ड 5105 नए मामले आए सामने, 10 मौत...कुल आंकड़ा 3,63,793
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार तक प्रदेश में 99 लाख 83 हजार 418 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी और सोमवार को यह आंकड़ा एक करोड़ पार कर गया है. राजस्थान में 3380 सरकारी और 188 निजी साइट पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. भले ही राजस्थान में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया हो, लेकिन अभी भी प्रदेश में वैक्सीन की कमी बनी हुई है.
हालांकि, रविवार को करीब 4 लाख वैक्सीन प्रदेश में पहुंची थी, लेकिन बताया जा रहा है कि सोमवार शाम तक यह वैक्सीन लाभार्थियों को लग चुकी होगी. ऐसे में मंगलवार से एक बार फिर वैक्सीन का संकट प्रदेश में देखने को मिलेगा. मामले को लेकर जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा का कहना है कि राजस्थान में 4 लाख वैक्सीन रविवार को पहुंची थी, लेकिन इसे अलग-अलग सेंटर्स पर डिस्ट्रीब्यूट कर दिया गया है. ऐसे में सोमवार शाम तक वैक्सीन की कमी एक बार फिर प्रदेश में देखने को मिलेगी और वैक्सीन की नई खेप कब पहुंचेगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं है.