राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान राजनीतिक नियुक्तियों में CM गहलोत की छाप, पायलट कैंप के केवल 4 नेता...देखिए पूरी लिस्ट

राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर लंबे समय से चल रही रस्साकशी के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार ने (Gehlot Government Political Decision) बुधवार को राज्य स्तरीय आयोग, बोर्ड, निगमों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी है. इन नियुक्तियों में गहलोत कैंप की छाप दिख रही है. पायलट कैंप के केवल 4 नेताओं को मौका मिला है.

Political Appointments in Rajasthan Congress
Political Appointments in Rajasthan Congress

By

Published : Feb 10, 2022, 8:55 AM IST

Updated : Feb 10, 2022, 9:01 AM IST

जयपुर. राजस्थान में लंबे समय से बोर्ड आयोग में राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार आखिर खत्म हो गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 44 बोर्ड और आयोगों में कुल 58 नेताओं को राजनीतिक नियुक्ति का तोहफा दिया है. हालांकि, बुधवार को हुई 58 राजनीतिक नियुक्तियों में पूरी तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की छाप दिखाई दे रही है. राजनीतिक नियुक्तियों में पायलट कैंप के केवल 4 नेता ही शामिल हुए हैं. ज्यादातर नेता या तो अशोक गहलोत कैंप के हैं या फिर दिल्ली आलाकमान के नजदीकी. पायलट खेमे की बात करें तो गोपाल सिंह शेखावत, चुनीलाल राजपुरोहित, महेश शर्मा और मंजू शर्मा को ही राजनीतिक नियुक्तियों में मौका मिला है.

11 विधायकों को मौका, पायलट कैंप से एक भी नहीं: राजनीतिक नियुक्तियों में कुल 11 विधायकों को ही राजनीतिक नियुक्तियां मिली है. इन 11 विधायकों में से 3 बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए जोगिंदर अवाना, लखन मीणा और दीपचंद खेरिया शामिल हैं. 3 निर्दलीय विधायक लक्ष्मण मीणा, महादेव खंडेला और रमिला खड़िया को भी मौका मिला है. बाकी बचे 5 विधायक गहलोत कैंप के हैं. सचिन पायलट से जुड़े किसी विधायक को राजनीतिक नियुक्तियों में मौका नहीं मिला है.

पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार : गहलोत सरकार ने की आयोग, बोर्ड, निगमों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा...एक क्लिक में जानें किसे क्या मिला

इन विधायकों को मिली राजनीतिक नियुक्ति

इन विधायकों को मिली राजनीतिक नियुक्ति

57 में से केवल 6 महिलाओं को नियुक्ति:बुधवार को जारी हुई 44 बोर्ड आयोगों में 58 नियुक्तियों में से आधी आबादी महिलाएं काफी हद तक राजनीतिक नियुक्तियां पाने में पिछड़ गई हैं. 58 में से केवल 6 महिलाओं को राजनीतिक नियुक्ति दी गई है. जिनमें से रेहाना रियाज चिश्ती को महिला आयोग की अध्यक्ष, विधायक कृष्णा पूनिया को राजस्थान क्रीड़ा परिषद का अध्यक्ष, रमिला खड़िया को अनुसूचित जनजाति आयोग का उपाध्यक्ष, उर्मिला योगी को राज्य विमुक्त घुमंतु एवं अर्ध घुमंतु कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष, कीर्ति सिंह भील को मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड की अध्यक्ष और मंजू शर्मा को विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष बनाया गया है.

इन वरिष्ठ नेताओं को पार्टी ने दिया मौका

इन वरिष्ठ नेताओं को पार्टी ने दिया मौका

ये नेता भी नियुक्तियों की रेस के बने विजेता

ये नेता भी नियुक्तियों की रेस के बने विजेता

नियुक्तियों में राजधानी से जुड़े 9 नेताओं को मिली जगह:44 बोर्ड आयोगों में दी गई 58 नियुक्तियों में 9 नियुक्तियां जयपुर से की गई है. यानी कि सबसे ज्यादा तवज्जो राजधानी जयपुर के नेताओं को दी गई. इनमें विप्र बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, सेंट्रल फॉर डेवलपमेंट वॉलंटरी बोर्ड के अध्यक्ष मुमताज मसीह, आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौर, राजस्थान लघु उद्योग एवं विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृज किशोर शर्मा, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी, जयपुर बोर्ड के उपाध्यक्ष मंजू शर्मा और युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक के नाम शामिल हैं.

ये बनाए गए उपाध्यक्ष

ये बनाए गए उपाध्यक्ष
Last Updated : Feb 10, 2022, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details