राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Tourism में कोरोना Terror : स्मारक संग्रहालय 30 अप्रैल तक बंद...पर्यटन व्यवसाय गर्त में, गहराया रोजगार का संकट - Monuments museums closed

पर्यटन पर कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में एक बार फिर से पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए हैं. प्रदेश के स्मारक और संग्रहालय 30 अप्रैल तक बंद होने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए रोजगार का संकट खड़ा हो गया है.

Monuments and museums of Rajasthan
Tourism में कोरोना Terror

By

Published : Apr 18, 2021, 5:19 PM IST

जयपुर. पिछले साल कोरोना की वजह से सभी पर्यटन स्थल बंद किए गए थे. जिसके बाद धीरे-धीरे पर्यटन फिर पटरी पर लौटने लगा था. लेकिन इस बार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिर से सभी पर्यटन स्थल 30 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं.

टूरिज्म इंडस्ट्री पर कोरोना का टेरर

पर्यटन स्थल बंद होने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. टूरिस्ट गाइडों की माने तो गाइड, ट्रैवल्स समेत पर्यटन व्यवसाय से जुड़े करीब 20 लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर है. अब पर्यटन स्थल बंद होने से परिवार का पालन पोषण भी मुश्किल हो गया है.

सभी स्मारक 30 अप्रैल तक बंद
पर्यटन उद्योग गर्त में

पढ़ें -गुलाबी नगरी के पर्यटक स्थलों पर पसरा सन्नाटा, 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्मारक और संग्रहालय

टूरिस्ट गाइडों ने ऐसे संकट के समय सरकार से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को राहत देने की मांग की है. टूरिस्ट गाइड महेश कुमार शर्मा ने बताया कि पर्यटन स्थल बंद होने से परिवार का पालन पोषण मुश्किल हो गया है.

गाइड पर रोजगार संकट
लाखों लोग प्रभावित

खर्चा कम नहीं हो रहे हैं, लेकिन आमदनी बिल्कुल बंद हो गई है. पिछले दिनों कोरोना की वजह से पर्यटन ठप हो गया था. सरकार ने धीरे-धीरे सभी पर्यटन स्थल खोल दिए थे. पर्यटन पटरी पर लौटने लगा था. रोजगार मिल रहा था.

सरकार से राहत की मांग

अब एक बार फिर वापस रोजगार बंद हो गया है. पर्यटन स्थल बंद होने से होटल व्यवसायी, टूरिस्ट गाइड, लोक कलाकार, ट्रैवल्स समेत छोटे-बड़े पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details