जयपुर. युवाओं में विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों को लोकप्रिय बनाने में जुटी गोल्ड स्पोर्ट्स ने मेन्ट्रोस रनवे फैशन वीक 2021 में महिला सशक्तिकरण और फैशन को बढ़ावा दिया है. फैशन शो में महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाने की भावना को भी प्रदर्शित किया गया. मॉडल्स ने विभिन्न प्रकार की ड्रेसेस को शोकेस किया. लेजर लाइट और डीजे की धून के साथ अपनी खूबसूरती से लोगों को मंत्रमुग्ध किया.
राहुल देव और अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने किया रैंप वॉक... मॉडल्स ने शाही पोशाकों में भी रैंप वॉक किया. कार्यक्रम का मकसद कैंसर रोगियों के लिए फंड इकट्ठा करना है. कार्यक्रम में मिलने वाली राशि से कैंसर रोगियों की सहायता की जाएगी. गोल्ड स्पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर गोविंद खंडेलवाल के मुताबिक फैशन शो में अभिनेता राहुल देव, अभिनेत्री मुग्धा गोडसे, मिया लाकरा, सीमा गुंबर, शालिनी भाटिया समेत 2 दर्जन से अधिक बॉलीवुड स्टार शामिल हुए. कार्यक्रम में फैशन को नए अंदाज में प्रस्तुत किया गया है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. फैशन शो में फैशन के साथ ही महिला सशक्तिकरण को भी प्रमोट किया गया है.
पढ़ें :VIRAL VIDEO : शादी के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा 60 वर्षीय बुजुर्ग, 5 बच्चों का है पिता
पहले मेवाड़ प्रीमियर लीग के नाम से उदयपुर में ऑल इंडिया महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया था. आगे भी महिला-पुरुषों के लिए भारत के विभिन्न राज्यों में क्रिकेट ली, बैडमिंटन और टेनिस लीग आयोजन किए जाएंगे. फिल्म अभिनेता राहुल देव ने कहा कि फैशन शो में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. कोरोना के बाद फिल्म इंडस्ट्री की स्थिति में भी वापस सुधार होने लगा है. हमने कहा कि इन दिनों भी किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं जो कि बहुत जल्द दर्शकों के सामने आ जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 जुलाई महीने में पहली बार जयपुर शहर में उनकी मुलाकात अभिनेत्री मुग्धा गोडसे से हुई थी. हम दोनों अपने कॉमन फ्रेंड के यहां पर मिले थे. राजस्थान से बहुत लगाव है और यहां से बहुत सी यादें भी जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि जब कोरोना के बाद पहला काम शुरू किया गया तो पहला आउटडोर रणथंबोर में था.
अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने बताया कि कोरोना के बाद फिर से सभी फैशन शो और इवेंट्स शुरू होने लगे हैं. जयपुर बहुत ही खास सिटी है. उन्होंने कहा कि अभिनेता राहुल देव से वह पहली बार जयपुर में ही मिली थी. जयपुर का मौसम भी अच्छा है. फैशन शो में आकर बहुत अच्छा फील हुआ है. सेलिब्रिटी डिजाइनर ने बताया कि कलेक्शन का नाम गुलाल है. कोरोना काल के बाद एक बार फिर से इवेंट शुरू हुए हैं. गुलाल एक थीम है, जिसके तहत रंग-बिरंगे आउटपुट्स को रिप्रेजेंट कर रहे हैं. हर एज ग्रुप के अकॉर्डिंग परिधान रखे गए हैं. हर उम्र की लड़की और महिला उसको पहनकर अपने आप को बहुत ही सुंदर लुक मे रिप्रजेंट कर सकती है. कोरोना काल में हर जगह पर इंडस्ट्री हिल गई थी. कोरोना कम होने के बाद लोग बाहर निकल रहे हैं.