जयपुर. लगभग तीन सप्ताह से सुस्त पड़ा मानसून रविवार को अनलॉक हो गया. राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला. बता दें कि राजधानी में रविवार दोपहर तक सूर्य के तीखे तेवरों का सामना करना पड़ा था. शाम होते-होते मौसम ने करवट बदली और कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई.
बारिश होने के साथ ही आमजन को गर्मी से राहत मिली. जयपुर के तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार एयरपोर्ट मौसम केंद्र के करीब रात 8:00 बजे तक 63 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे तक जयपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग का मानना है कि कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. बारिश के चलते शहर की सड़कें लबालब हो गई. नगर निगम प्रशासन की भी कहीं न कहीं पोल खुलती नजर आई. जहां एक तरफ नगर निगम प्रशासन सीवरेज सिस्टम पानी की निकासी को लेकर लगातार दावे कर रहा था, वह पहली बारिश में ही फेल हो गया. बारिश के चलते रामगंज इलाके में पेड़ गिरने की सूचना भी आई.