राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर 14 जिलों में जारी किया अलर्ट - मौसम विभाग

प्रदेश में जाता हुआ मानसून कहर बरपा रहा है. लेकिन, राजधानी जयपुर में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं देखी गई. वहीं मौसम विभाग की माने तो विभाग की ओर से प्रदेश के 14 जिलों में एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया हुआ है.

jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 2, 2019, 12:49 PM IST

जयपुर. प्रदेश में जाता हुआ मानसून भी लगातार बरस रहा है. ऐसे में जाते हुए मानसून की बारिश भी आफत बनती जा रही है. बारिश से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

प्रदेश में मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में एक बार फिर 14 जिलों में अलर्ट जारी किया हुआ है. हालांकि, राजधानी में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं देखी गई है. जिसकी वजह से यहां पर दिन के तापमान में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. लेकिन, शाम होने के बाद हल्की ठंड भी महसूस होती है. तो वहीं जल्द सुबह हल्का कोहरा भी होता है.

पढ़ें- गांधी जयंती 2019: अजमेर में 'राष्ट्रीय सेवा सप्ताह' का किया गया शुभारंभ

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस बार मानसून 15 सितंबर तक सक्रिय रहना था. लेकिन, मानसून आने वाले 4 से 5 दिन और सक्रिय रहेगा. जिसके चलते मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है.

इन जिलों में जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के झालावाड़, कोटा, बूंदी, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, टोंक और बारां, में अगले 24 घंटे को लेकर अलर्ट भी जारी किया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details