जयपुर.राजस्थान में जाता हुआ मानसून भी जमकर बरस रहा है. सोमवार के दिन भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है. वहीं कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या भी सामने आ रही है. मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के 15 शहरों में अलर्ट जारी किया है. जिनमें से 4 शहरों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है.
राजस्थान के कई शहरों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और सिरोही में ऑरेंज अलर्ट है. इसके साथ ही बूंदी, कोटा, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर और जालौर में भी अलर्ट जारी किया गया है. जो कि अगले 48 घंटे तक जारी रहेगा.
प्रदेश के बांध हुए लबालब
प्रदेश में आधे से ज्यादा बांध लबालब हो गए हैं. वहीं बाकी बचे बांधों में भी पानी की आवक लगातार जारी है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस साल मानसून 15 सितंबर तक ही सक्रिय रहने वाला था, लेकिन मानसून अभी 4 से 5 दिन तक और सक्रिय रहेगा.
ये पढ़ें: RCA की पिच पर रामेश्वर डूडी बिना खेले ही हुए बोल्ड, बैटिंग के लिए वैभव गहलोत मैदान में उतरे
वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 33 में से 8 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है. वहीं 14 जिलों में सामान्य से ज्यादा और 7 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है. इनमें से प्रतापगढ़ एकमात्र ऐसा जिला है जिसमें 1500 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश भी दर्ज की गई है.