राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में 25 जून से मानसून की दस्तक...अब मौसम विभाग ने दी ये जानकारी - मानसून की दस्तक

राजस्थान के मौसम विभाग ने प्रदेश में 25 जून से बारिश होने के आसार जताए हैं. इसके साथ ही कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. वहीं, मौसम विभाग का मानना है कि इस बार प्रदेश में सामान्य से 7 फीसदी से ज्यादा बारिश हो सकती है.

jaipur news, जयपुर समाचार
प्रदेश में 25 जून से मानसून देगी दस्तक

By

Published : Jun 23, 2020, 8:02 PM IST

जयपुर.देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. वहीं, प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की धीमी रफ्तार के बावजूद ज्यादातर हिस्सों में समय से पहले ही मानसून पहुंच गया है. लेकिन राजस्थान में अभी भी मानसून की दस्तक होना 25 जून तक बताई जा रही है. इसके चलते आने वाले 2 दिन में राज्य में परिस्थितियां भी अनुकूल हो जाएंगी.

प्रदेश में 25 जून से मानसून देगी दस्तक

आगामी 24 घंटे पड़ेगी तेज गर्मी...

मौसम विभाग का मानना है कि आगामी 24 घंटे प्रदेश में तेज गर्मी के साथ लू चलेगी. वहीं, प्रदेश के कोटा, झालावाड़, बारां और डूंगरपुर के रास्ते प्रदेश में मानसून की दस्तक भी होगी. इसके बाद 2 जुलाई तक पूरे राजस्थान में बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. हालांकि, यह सब मानसून की रफ्तार पर निर्भर करता है.

पढ़ें-जयपुर पुलिस के डेयरडेविल जवान दिखाएंगे बाइक पर हैरतअंगेज करतब

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अभी 24 घंटे तेज गर्मी के साथ चलेगी. इस दौरान तापमान भी 42 डिग्री के पार जा सकता है. वहीं, प्रदेश में मंगलवार को सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया.

प्रदेश में सामान्य से 7 फीसदी ज्यादा बारिश का अनुमान...

वहीं, प्रदेश के मौसम विभाग की ओर से इस बार प्रदेश में सामान्य से 7 फीसदी से ज्यादा बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. साल 2019 में मानसून ने 2 जुलाई को दस्तक दी थी और कुल 747.24 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी जो कि सामान्य से 227 मिलीमीटर ज्यादा थी.

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट...

प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और प्रदेश के चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा, झालावाड़, उदयपुर, प्रतापगढ़, बारां में भारी बारिश होने के आसार जताए है. वहीं, विभाग ने 25 जून को प्रदेश के चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़ सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details