राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में इस बार औसत से 7 फीसदी ज्यादा बारिश होने का अनुमान, 23 या 24 जून को होगी मानसून की एंट्री

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जिससे प्रदेश में दिन का तापमान बढ़कर 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में इस बार मानसून की दस्तक 23 या 24 जून को होगी. साथ ही विभाग का मानना है कि प्रदेश में इस बार औसत से ज्यादा तक बारिश दर्ज की जाएगी.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
इस बार औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना

By

Published : Jun 19, 2020, 6:15 PM IST

जयपुर.प्रदेश में 1 सप्ताह पहले तक कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई थी. जिससे तापमान में गिरावट आई थी. उसके बाद एक बार फिर तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी हो गया है. राजधानी के तापमान की बात की जाए तो जयपुर में भी दिन का तापमान बढ़कर 43.5 डिग्री तक पहुंच गया है. जिससे आमजन को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इस बार औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना

बढ़ते तापमान की वजह से प्रदेश में जो 1 जून से पर्यटन स्थल शुरू हुए थे, अब वहां गर्मी की वजह से पर्यटकों की संख्या में कमी आ रही है. प्रदेश के अन्य शहरों में तापमान की बात की जाए तो, इन शहरों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में केवल शुक्रवार को उदयपुर और पाली में ही दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. उदयपुर का तापमान 36 डिग्री और पाली का तापमान 39 पॉइंट 5 डिग्री दर्ज किया गया है.

साथ ही सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर जिले में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को श्रीगंगानगर का तापमान 46.01 डिग्री दर्ज किया गया हैं. वही रात के तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है और ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. बीती गुरुवार की रात के तापमान की बात की जाए तो बीती रात सर्वाधिक तापमान सवाई माधोपुर में 33.05 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही फलौदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर में भी रात का तापमान 32 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग का मानना है कि जहां पहले राजस्थान में मानसून की एंट्री 20 जून तक होनी थी. वहीं अब मानसून 3 से 4 दिन आगे खिसक गया है. ऐसे में अब मानसून की राजस्थान में एंट्री 23 या 24 जून को होगी. साथ ही विभाग का मानना है कि प्रदेश में मानसून की विदाई 28 सितंबर के बाद होगी. विभाग ने इस बार प्रदेश में सामान्य से 7 फीसद ज्यादा बारिश होने का अनुमान भी जताया है. बता दें कि 2019 में मानसून ने 2 जुलाई को दस्तक दी थी, और कुल 747 पॉइंट 24 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जो कि सामान्य से 227 मिलीमीटर ज्यादा थी.

पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव में मतदान स्थल तक पहुंचा भाजपा का 'कमल', तरीका था कोरोना से बचाव

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने 23 जून तक प्रदेश के कई जिलों में मेघ गर्जना, वज्रपात के साथ तेज हवाएं चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसमें जालोर, नागौर, पाली, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, धौलपुर, कोटा ,प्रतापगढ़, राजसमंद, जयपुर, झालावाड़, उदयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बारां सहित कई जिले शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details