जयपुर.प्रदेश में 1 सप्ताह पहले तक कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई थी. जिससे तापमान में गिरावट आई थी. उसके बाद एक बार फिर तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी हो गया है. राजधानी के तापमान की बात की जाए तो जयपुर में भी दिन का तापमान बढ़कर 43.5 डिग्री तक पहुंच गया है. जिससे आमजन को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बढ़ते तापमान की वजह से प्रदेश में जो 1 जून से पर्यटन स्थल शुरू हुए थे, अब वहां गर्मी की वजह से पर्यटकों की संख्या में कमी आ रही है. प्रदेश के अन्य शहरों में तापमान की बात की जाए तो, इन शहरों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में केवल शुक्रवार को उदयपुर और पाली में ही दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. उदयपुर का तापमान 36 डिग्री और पाली का तापमान 39 पॉइंट 5 डिग्री दर्ज किया गया है.
साथ ही सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर जिले में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को श्रीगंगानगर का तापमान 46.01 डिग्री दर्ज किया गया हैं. वही रात के तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है और ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. बीती गुरुवार की रात के तापमान की बात की जाए तो बीती रात सर्वाधिक तापमान सवाई माधोपुर में 33.05 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही फलौदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर में भी रात का तापमान 32 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.