राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में मानसून का कहर जारी, मौसम विभाग ने मंगलवार तक के लिए जारी किया अलर्ट

प्रदेश में जाता हुआ मानसून जमकर बरस रहा है. रविवार के दिन भी जयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने मंगलवार तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

जयपुर की खबर, jaipur news, बारिश का दौर जारी , rainfall contunues, अलर्ट जारी, alert issued

By

Published : Sep 30, 2019, 8:30 AM IST

जयपुर.प्रदेश में जाता हुआ मानसून आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. रविवार के दिन भी जयपुर बारां में अच्छी बरसात दर्ज की गई. वहीं बात करें सीकर की तो यहां भी लगभग आधा घंटा तक तेज बारिश हुई. इसके अलावा जयपुर में दोपहर 12 बजे के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शाम तक रुक-रुक कर जारी रहा. मौसम विभाग ने मंगलवार तक 14 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी

खास बात ये कि कई जिलों में मानसून इस बार इतना मेहरबान रहा कि औसत से दुगनी बारिश दर्ज की गई है. अच्छी बारिश हो जाने से राजधानी में रात के तापमान में गिरावट आई है. जोधपुर और फलोदी को छोड़कर प्रदेश के किसी भी जिले में रात का तापमान 25 डिग्री के ऊपर नहीं रहा.

पढ़ें:हथियार की नोक पर व्यापारी को बंधक बना जानलेवा हमला

मौसम विभाग ने इन शहरों में किया अलर्ट जारी

मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर और बारां में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बात करें पश्चिमी राजस्थान की तो पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर और जालौर में 3 दिन तक बारिश के अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details