जयपुर.प्रदेश में जाता हुआ मानसून आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. रविवार के दिन भी जयपुर बारां में अच्छी बरसात दर्ज की गई. वहीं बात करें सीकर की तो यहां भी लगभग आधा घंटा तक तेज बारिश हुई. इसके अलावा जयपुर में दोपहर 12 बजे के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शाम तक रुक-रुक कर जारी रहा. मौसम विभाग ने मंगलवार तक 14 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
खास बात ये कि कई जिलों में मानसून इस बार इतना मेहरबान रहा कि औसत से दुगनी बारिश दर्ज की गई है. अच्छी बारिश हो जाने से राजधानी में रात के तापमान में गिरावट आई है. जोधपुर और फलोदी को छोड़कर प्रदेश के किसी भी जिले में रात का तापमान 25 डिग्री के ऊपर नहीं रहा.