जयपुर. राजस्थान में कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ रहा मानसून अब कहर बरपाने लगा है. ज्यादातर हिस्सों में बारिश (Monsoon Rain) भी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो सर्वाधिक बारिश पिलानी में 30 मिलीमीटर, बूंदी में 16 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ में 14 मिलीमीटर उदयपुर में 0.5 मिलीमीटर, माउंट आबू में 3.2 मिलीमीटर फलौदी में 7 मिलीमीटर और चूरू में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
राजधानी जयपुर (Rain in Jaipur) की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में आज सुबह से ही आसमान साफ है और आमजन को सूर्य देव के तीखे तेवर का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, मौसम विभाग (Weather Department) का मानना है कि शाम होते-होते राजधानी जयपुर में बारिश दर्ज की जा सकती है.
राजस्थान में मौसम की स्थिति... मौसम विभाग की ओर से 15 जुलाई तक उदयपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि राजस्थान में मानसून ने अपने तय समय से 7 दिन पहले यानी कि 18 जून को दस्तक दी थी, लेकिन मानसून की टर्फ लाइन एक जगह ही स्टील रही थी, जिसके चलते मानसून कछु गिरफ्तार से आगे बढ़ने लगा था. लेकिन 26 दिन के बाद अब पूरे राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है और इसके आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां भी अनुकूल हैं.
पढ़ें :आमेर वॉच टावर हादसा : 2013 की घटना से सबक लेते तो बच सकती थी 12 जिंदगियां, अब जागना होगा
हालांकि, बारिश की बात की जाए तो राजस्थान में अभी तक औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. बारिश के कम होने के चलते बांधों की स्थिति भी इस समय ज्यादा अच्छी नहीं है. राजस्थान की कुल 727 छोटे-बड़े बांधों में से 514 बार अभी पूरी तरीके से खाली हैं. यह मानसूनी बारिश का इंतजार भी कर रहे हैं. सिर्फ 6 बांध ऐसे हैं जिनमें अभी पानी दर्ज किया जा रहा है, जबकि 185 बांधों में पानी आंशिक रूप से भरा हुआ है.
राजस्थान के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी... औसत से 38 फीसदी कम हुई बारिश-मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पूरे प्रदेश में अभी तक 125.82 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जानी थी, लेकिन अब तक 78.04 मिलीमीटर दर्ज की गई है, जो कि 38 फीसदी कम है.
बता दें कि पिछले साल अभी तक 105.88 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी. जयपुर की बात की जाए तो जयपुर में 120.10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जानी थी, लेकिन अभी तक 74.16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो औसत से 38.3 मिलीमीटर बारिश कम है. वहीं, पिछले साल अभी तक राजधानी जयपुर में 89.37 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी.