जयपुर.सावन का महीना खत्म हो रहा है और प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मानसून सक्रिय होने के दूसरे दिन पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है.
बता दें कि बीते चौबीस घंटों में भरतपुर, उदयपुर और जयपुर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश अलवर के गोविंदगढ़ में दर्ज की गई. इसके साथ ही करौली, अलवर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. मानसून के सक्रिय होने का सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिलेगा.
जिन किसानों ने मूंगफली, बाजरा, मूंग की फसल बोई है उन्हें इस बारिश से फायदा होगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के 1 दर्जन से अधिक जिलों में 24 घंटों में बारिश होने की संभावना है.
राजधानी जयपुर में आज मौसम सुहावना रहाय. दोपहर 12 बजे तक आसमान में काले बादल छा गए और दोपहर बाद राजधानी के कई इलाकों में बूंदाबांदी का दौर चला. इससे आमजन को उमस और गर्मी से राहत मिली. 10 अगस्त के बाद से ही प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ था, तापमान भी ज्यादातर शहरों में 40 डिग्री और उससे अधिक दर्ज किया जा रहा था.