राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: प्रदेश के सभी जिलों में टैंकर्स से पेयजल सप्लाई की 'ओटीपी सिस्टम' से होगी मॉनिटरिंग - जयपुर न्यूज

जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने प्रदेश के सभी जिलों में आगामी गर्मियों के मौसम में टैंकर्स से पेयजल की सप्लाई की मांग और आवश्यकता वाले क्षेत्रों में तीन कूपन सिस्टम और जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के साथ जयपुर शहर की तरह ओटीपी सिस्टम का भी प्रयोग करने के निर्देश दिए है.

water supply,  'ओटीपी सिस्टम'
टैंकर्स से पेयजल सप्लाई की 'ओटीपी सिस्टम'

By

Published : Feb 16, 2021, 7:55 PM IST

जयपुर.जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने प्रदेश के सभी जिलों में आगामी गर्मियों के मौसम में टैंकर्स से पेयजल की सप्लाई की मांग और आवश्यकता वाले क्षेत्रों में तीन कूपन सिस्टम और जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के साथ-साथ जयपुर शहर की तरह ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) सिस्टम का भी प्रयोग करने के निर्देश दिए है. पंत ने शासन सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ ‘समर कंटीजेंसी प्लान‘ पर चर्चा के दौरान कहा कि जयपुर शहर की तर्ज पर प्रदेश के सभी जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर्स से पेयजल सप्लाई के दौरान ‘ओटीपी सिस्टम‘ से भी मॉनिटरिंग की सम्भावनाएं तलाशें.

यह भी पढ़े:पाकिस्तानी हाई कमिश्नर आफताब हसन ने अजमेर शरीफ में चढ़ाई चादर, भारत-पाक के अच्छे सम्बन्धों की मांगी दुआ

उन्होंने अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जयपुर-द्वितीय को इस बारे में आवश्यक जानकारी सभी रीजनल अतिरिक्त मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंताओं के साथ साझा करने के निर्देश दिए. उन्होंने हैंडपम्पों की मरम्मत के बारे में आशा सहयोगिनी, एएनएम और सेवानिवृत सरकारी कार्मिकों के माध्यम से विश्वसनीय ‘क्रास चैकिंग‘ की व्यवस्था कायम करने के भी निर्देश दिए. उन्होने इनके जरिए लीकेज और मरम्मत कार्यों के साथ ही पेयजल सप्लाई बाधित होने के बारे में भी त्वरित सूचनाएं प्राप्त कर व्यवस्थाओं में सुधार लाने की बात कही.

यह भी पढ़े:भीलवाड़ा: पारिवारिक झगड़े के कारण मां और बेटी ने खाया जहर, मौत

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सभी जिलों में पेयजल योजनाओं के बकाया विद्युत कनेक्शन और खोदे गए हैंडपम्प, ट्यूबवैल की कमिश्निंग के प्रकरणों का भी आगामी 15 मार्च तक निस्तारण करने के निर्देश दिए. इसके अलावा अधिकारियों को गर्मियों में पेयजल प्रबंधन से सम्बंधित सभी आवश्यक आदेश समय पर जारी कर जिला एवं राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details