राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश की सभी जेलों में बंद कैदियों के स्वास्थ्य पर रखी जा रही निगरानी

कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश भर में जेल प्रशासन अलर्ट पर है. ऐसे में प्रदेश के सभी जेलों में कैद करीब 21 हजार कैदियों की लगातार मेडिकल जांच की जा रही है. वहीं जेल विभाग की ओर से सभी जेलों में नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं.

अलर्ट पर जेल प्रशासन, राजस्थान में कैदियों की जांच, Prisoners medical test in Rajasthan, Jail administration on alert
कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट पर जेल प्रशासन

By

Published : Apr 8, 2020, 8:21 PM IST

जयपुर.प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश की तमाम जेलों में बंद कैदियों के स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. विशेषकर जिन शहरों में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण के चलते कर्फ्यू लगाया गया है, वहां पर स्थित सेंट्रल जेल, महिला जेल, खुली जेल और उप कारागार में बंद कैदियों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. इसके साथ ही जेल विभाग की ओर से सभी जेलों में नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं.

प्रदेश की सभी जेलों में बंद कैदियों के स्वास्थ्य पर रखी जा रही निगरानी

जेल मुख्यालय पर एक मेडिकल नोडल ऑफिसर और एक प्रशासनिक नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किया गया है. डीआईजी जेल विकास कुमार ने बताया कि प्रदेश के तमाम जेलों में तकरीबन 21 हजार कैदी बंद है. जिनके स्वास्थ्य पर लगातार जेल प्रशासन और चिकित्सक निगरानी रख रहे हैं. यह गनीमत की बात है कि अब तक प्रदेश में किसी भी जेल के अंदर बंद कैदी में किसी भी प्रकार का कोई संक्रमण नहीं पाया गया है और ना ही कोरोना का कोई संदिग्ध मरीज मिला है.

ये पढ़ेंःराज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने ली अधिकारियों की बैठक, कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयासों पर हुई चर्चा

बता दें कि वर्तमान में जयपुर सेंट्रल जेल में तकरीबन 1800 कैदी, जयपुर जेल में 450 कैदी और महिला जेल में 250 कैदी बंद हैं. जयपुर में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जेल में बंद कैदियों का लगातार चिकित्सक स्वास्थ्य परीक्षण कर रहें है. जयपुर सेंट्रल जेल में एक-एक बाड़े में औसतन 60 से 70 कैदी बंद है, ऐसे में जेल प्रशासन की ओर से लगातार कैदियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है और सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details