जयपुर.प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश की तमाम जेलों में बंद कैदियों के स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. विशेषकर जिन शहरों में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण के चलते कर्फ्यू लगाया गया है, वहां पर स्थित सेंट्रल जेल, महिला जेल, खुली जेल और उप कारागार में बंद कैदियों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. इसके साथ ही जेल विभाग की ओर से सभी जेलों में नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं.
जेल मुख्यालय पर एक मेडिकल नोडल ऑफिसर और एक प्रशासनिक नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किया गया है. डीआईजी जेल विकास कुमार ने बताया कि प्रदेश के तमाम जेलों में तकरीबन 21 हजार कैदी बंद है. जिनके स्वास्थ्य पर लगातार जेल प्रशासन और चिकित्सक निगरानी रख रहे हैं. यह गनीमत की बात है कि अब तक प्रदेश में किसी भी जेल के अंदर बंद कैदी में किसी भी प्रकार का कोई संक्रमण नहीं पाया गया है और ना ही कोरोना का कोई संदिग्ध मरीज मिला है.