जयपुर. राजधानी जयपुर की मोनिला खत्री का फ्रांस एंबेसी की ओर से आयोजित इंग्लिश असिस्टेंटशिप प्रोग्राम के लिए चयन हुआ है. जिसके तहत मोनिला खत्री फ्रांस में रहकर वहां के सरकारी स्कूल- कॉलेज में विद्यार्थियों को इंग्लिश पढ़ाएगी. मोनिला खत्री को फ्रांस सरकार की ओर से स्कॉलरशिप प्रदान की गई है.
राजस्थान सरकार के पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक कालीचरण सराफ ने इस उपलब्धि के लिए मोनिला खत्री को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे व्यक्तिगत रुप से फक्र महसूस होता है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की बेटी विदेश जाकर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगी.
यह भी पढ़ेंःकरौली 'पुजारी हत्याकांड' मामले में वासुदेव देवनानी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा प्रदेश में है जंगलराज
कालीचरण सराफ ने कहा कि हमारे देश की बेटियां भी नाम रोशन कर रही है. हर क्षेत्र में बेटियां बेटों से पीछे नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें बेटियों को भी ज्यादा से ज्यादा शिक्षा ग्रहण करवानी चाहिए ताकि भविष्य में अपने पेरेंट्स और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें. सिविल सर्विसेज की बात हो या प्रतियोगी परीक्षाओं की हर जगह बेटियां अव्वल कर रही है. सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक होकर बच्चों को भी शिक्षा ग्रहण करवानी चाहिए. हमारी देश की बेटियां विदेशों में भी भारत देश का नाम रोशन कर रही है.
फ्रांस सरकार से संबंध इंडो फ्रेंच कल्चरल सोसायटी जयपुर की स्कॉलर मोनिला खत्री ने बताया कि उनकी इस सफलता में उनके पेरेंट्स जगदीश खत्री और किरण खत्री की प्रेरणा के साथ प्रोफेसर पंकज खंडेलवाल और आशीष सोनी के मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.