जयपुर.शहर के उत्तर पश्चिम रेलवे की मोनिका ने सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे रेलवे को गौरवान्वित किया है. कोलकाता में आयोजित 35वीं सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के महिला वर्ग में उत्तर पश्चिम रेलवे की मोनिका ने गोल्ड मेडल जीता है.
मोनिका ने सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल मोनिका के इस प्रदर्शन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने उन्हें बधाई दी और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं भी दी. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर में लगेज क्लर्क के पद पर कार्यरत मोनिका ने कोलकाता में आयोजित 35वीं सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद जयपुर आई उसके बाद उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय कार्यालय में महाप्रबंधक आनंद प्रकाश से मुलाकात की.
पढ़ें:उदयपुरः RSS के प्रताप गौरव केंद्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने को लेकर हुआ चिंतन, सांसद दीया कुमारी हुईं शामिल
मोनिका को भारतीय रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे का नाम गौरवान्वित करने पर सभी रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने बधाइयां दी और उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया की फरवरी महीने में कोलकाता में आयोजित हुई सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारी मोनिका ने भाग लिया था. चैंपियनशिप में मोनिका ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर रेलवे को गौरवान्वित किया है, बता दें कि मोनिका जयपुर मंडल के कॉमर्शियल डिपार्टमेंट की कर्मचारी हैं.