जयपुर.राजधानी में एक बार फिर रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक चचेरे भाई ने अपनी ही नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दे रहा था. मामले में खासबात यह है कि घटना का पता उस वक्त चला, जब बच्ची के पेट में दर्द हुआ. ऐसे में परिजन (Relatives) बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां जांच के बाद बच्ची गर्भवती (Pregnant) पाई गई. मामले का पता चलते ही परिजनों के होश उड़ गए.
सिंधी कैंप थाना प्रभारी जुल्फिकार (Sindhi Camp Police Station Incharge Zulfikar) अली के मुताबिक पर्चा बयान के आधार पर आरोपी युवक बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर कई महीनों से दुष्कर्म कर रहा था. उसके बारे में बच्ची ने किसी को भी जानकारी नहीं दी. लेकिन बाद में बच्ची के पेट में दर्द हुआ तो उसे पहले सवाईमाधोपुर चिकित्सालय (Sawai Madhopur Hospital) ले जाया गया. बाद में उसे जयपुर जनाना अस्पताल रेफर ( Jaipur Zanana Hospital) कर दिया. जहां इलाज के दौरान बच्ची प्रेग्नेंट पाई गई, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ.