राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

#JeeneDo: जयपुर में सुरक्षित नहीं महिलाएं, कहीं शादी का झांसा दे देह शोषण तो कहीं सरेराह छेड़छाड़

राजधानी जयपुर में दुष्कर्म (#JeeneDo) और छेड़छाड़ के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को जयपुर में शांदी का झांसा देकर देह शोषण और युवतियों से छेड़छाड़ करने और उन्हें बदनाम करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Women crime on the rise in Jaipur, molestation in jaipur
जयपुर में सुरक्षित नहीं महिलाएं

By

Published : Aug 10, 2021, 9:11 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में महिलाएं न तो अपने घर में सुरक्षित हैं और न ही घर के बाहर. राजधानी में दुष्कर्म (#JeeneDo) और छेड़छाड़ के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस भी मामलों को दर्ज कर महज खानापूर्ति कर रही है. राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में शादी का झांसा देकर देह शोषण और आमेर व मुहाना थाना इलाके में युवतियों से छेड़छाड़ करने व युवतियों द्वारा विरोध करने पर उन्हें बदनाम करने की धमकी देने के प्रकरण सामने आए हैं.

पढ़ें- BSTC छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार...पहले से था शादीशुदा

शादी का झांसा देकर देह शोषण

राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक 35 वर्षीय महिला को शादी का झांसा देकर कई महीनों तक देह शोषण करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने गिरीश के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर कई महीनों तक उसका देह शोषण किया. पीड़िता जब भी शादी के लिए दबाव बनाती तो आरोपी जल्द शादी करने की बात कहता. अंत में आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया और शहर छोड़कर फरार हो गया.

महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर अश्लील फोटो की वायरल

राजधानी के आमेर थाना इलाके में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने और महिला द्वारा छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. साथ ही आरोपी ने पीड़िता की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी. इस संबंध में 25 वर्षीय पीड़िता ने राकेश और विनोद के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.

सरेराह युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी

राजधानी के मुहाना थाना इलाके में सरेराह एक युवती से छेड़छाड़ करने और छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में 23 वर्षीय युवती ने महेश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि जब युवती अपने घर से किसी काम के लिए निकली तो रास्ते में महेश नामक एक व्यक्ति ने उसे रोककर उसके साथ छेड़छाड़ की. जब युवती ने आरोपी की इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. वहीं, इस दौरान कुछ लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details