जयपुर: राजधानी के एक सार्वजनिक पार्क (Public Park) में महिला युवती के साथ छेड़छाड़ मामले में नामजद रिपोर्ट पंजीकृत (Case Registered) कराई गई है. युवती के साथ छेड़छाड़ का ये मामला मानसरोवर थाना इलाके का है. जहां एक सिरफिरे ने शराब के नशे में 24 साल की युवती को छेड़ा. इतना ही नहीं जब उसकी करतूत का विरोध किया गया तो उसने पीड़ित की मां को धक्का दे दिया.
#Jeene do: 98 साल की बुजुर्ग से दुष्कर्म की कोशिश, 70 साल की महिला बनी हवस का शिकार
बदमाश कई दिनों से कर रहा था तंग
युवती के मुताबिक खोनागोरियां थाना इलाके में रहने वाला नरेश उसे लंबे समय से तंग कर रहा था. कई दिनों से मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहा था. जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया. हालांकि वो बाज नहीं आया और नंबर बदल-बदल कर युवती को तंग करता रहा. कथित तौर पर उसने युवती को अगवा करने की धमकी भी दी.