जयपुर. राजस्थान में बढ़ते संक्रमण के बीच लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सभी सार्वजनिक और निजी परिवहन सेवाओं को बंद रखा गया है. केवल मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही आवागमन की छूट दी गई है. इस बीच हरिद्वार जाने वाली मोक्ष कलश निःशुल्क बस सेवा भी बंद है. जिसके कारण मृतकों के परिजन अस्थि कलश लेकर भी हरिद्वार नहीं पहुंच पा रहे हैं.
बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध
साल 2020 में राज्य सरकार की ओर से हरिद्वार के लिए मोक्ष कलश निःशुल्क बस सेवा शुरू की गई थी. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में रोडवेज बसों का संचालन बंद होने से मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा भी बंद है. जयपुर से हरिद्वार जाने वाली रोडवेज की अस्थि कलश निःशुल्क स्पेशल बस सेवा का रास्ता उत्तर प्रदेश ने रोक दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्थान की बसों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी है. जिससे जयपुर से हरिद्वार जाने वाली अस्थि कलश निःशुल्क बस सेवा भी शुरू नहीं हो पा रही है. आगरा और मेरठ के दोनों रास्ते बंद कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें-पाली में राष्ट्रीय पक्षी की मौत का सिलसिला जारी, 20 से ज्यादा मोरों के मिले शव
राजस्थान सरकार ने यूपी सरकार से बात भी करने का प्रयास किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया. रोडवेज अधिकारियों ने कहा कि मोक्ष कलश निःशुल्क बस सेवा को लेकर अभी तक कोई निर्देश नहीं मिले हैं. सरकार के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है. आदेश मिलते ही बस सेवा हरिद्वार के लिए शुरू कर दी जाएगी. जिस बस से यात्रियों को ले जाया जाएगा, उसी बस से दोबारा लाने की व्यवस्था रहेगी. यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा. मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू है.