जयपुर. देशभर में लॉकडाउन जारी है और लॉकडाउन के कारण जिन लोगों के घर में मौत हो चुकी है वह हरिद्वार नहीं जा पा रहे थे. लेकिन इसी बीच राजस्थान रोडवेज ने अस्थि विसर्जन कलश यात्रा शुरू की है. प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सोमवार को जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से 2 मोक्ष कलश स्पेशल बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि दोनों बसों से करीब 39 यात्री अपने दिवंगत परिजनों के अस्थि कलश लेकर जयपुर से हरिद्वार के लिए रवाना हुए. बसों में सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई गई. 50 यात्रियों की एक बस में केवल 19 यात्रियों को ही बैठाया गया. दोनों बसों में भेजे गए यात्री वापस इन्हीं बसों से जयपुर आएंगे. सभी को मास्क लगाना भी अनिवार्य है.
पढ़ें-डूंगरपुरः लॉकडाउन में मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रही मनरेगा योजना, 2.36 लाख लोगों को मिला रोजगार
इस दौरान परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता दिखाते हुए लॉकडाउन में विभिन्न कारणों से दिवंगत हुए लोगों की अस्थि विसर्जन के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू की है. बस में एक अस्थि कलश के साथ अधिकतम 2 व्यक्ति निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. खाचरियावास ने कहा कि आने वाले दिनों में सभी डिपो से हरिद्वार के लिए यह विशेष मोक्ष कलश स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. ऐसे में जिनके परिवार में कोई दिवंगत हो गया है तो वह अस्थियों को लेकर हरिद्वार जा सकेंगे.