राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'राजस्थान में कोरोना का संक्रमण फैलाने के सबसे बड़े दोषी सीएम गहलोत हैं' - Rajasthan BJP News

प्रदेश के कई जिलों में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी मोहर्रम का जुलूस निकाला गया और सैकड़ों लोग शामिल हुए. इसको लेकर भाजपा ने सीएम अशोक गहलोत को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उन्होंने जुलूस में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

BJP accuses CM Gehlot, Procession of moharram in rajasthan
भाजपा विधायक मदन दिलावर

By

Published : Sep 1, 2020, 4:53 PM IST

जयपुर.प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच मोहर्रम के जुलूस पर लगी रोक के बावजूद प्रदेश के कई जिलों में जुलूस निकाले जाने का भाजपा ने आरोप लगाया है. भाजपा ने इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने इस प्रकार के जुलूस में शामिल होने वाले लोगों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने और प्रदेश में चल रहे इस घटनाक्रम पर राज्यपाल की ओर से संज्ञान लेने का आग्रह किया है.

भाजपा ने CM गहलोत को ठहराया जिम्मेदार

दिलावर ने आरोप लगाया कि सरकारी गाइडलाइन और सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद नागौर, भरतपुर, बांसवाड़ा और अजमेर में कई जगह मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. उन्होंने कहा कि वो पहले भी कई बार कह चुके हैं कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फैलाने के सबसे बड़े दोषी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं, क्योंकि पहले उन्होंने समुदाय विशेष के लोग से डॉक्टरों पर हमले करवाए और कोई कार्रवाई भी नहीं की.

पढ़ें-गहलोत के ट्वीट पर बरसे पूनिया, कहा- अपनी विफलता छुपाने को दूसरों पर तोहमत लगाना पुरानी आदत

भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट की रोक थी, तब भी कई जिलों में मोहर्रम के जुलूस निकाले गए. इससे संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया. उन्होंने कहा कि यह राजस्थान सहित देश को बर्बाद करने का एक तरह का षड्यंत्र है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शायद मिले हुए हैं.

दिलावर ने कहा कि प्रदेश की पुलिस से आग्रह है कि नियम और कानून तोड़ने वाले इन लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने राज्यपाल से आग्रह की कि वे इस घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए संज्ञान लें और आगे की कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details