जयपुर. कांग्रेस पार्टी की उदयपुर नव संकल्प घोषणा पत्र के क्रियान्वयन को लेकर चल रही दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में कांग्रेस प्रवक्ता मोहन प्रकाश (mohan prakash statement on congress workshop) ने मुख्यमंत्री को सीख देते हुए कहा कि प्रदेश में गोद के बच्चे को छोड़ गर्भ के बच्चे की चिंता की जा रही है. मोहन प्रकाश ने पश्चिमी राजस्थान का उदाहरण देते हुए कहा कि जो जाट, मुस्लिम और दलित कांग्रेस का वोट बैंक है, उसे छोड़कर अन्य जातियों का ध्यान रखा जा रहा है.
इसके साथ ही मोहन प्रकाश ने गहलोत के लिए कहा कि आप की छवि भले ही गांधीवादी की हो लेकिन चाहे उत्तर प्रदेश देखें या कोई अन्य राज्य ऐसे लोग जेल में है जो सत्ताधारी दल को नुकसान पहुंचाते हैं. राजस्थान में भी हर विधानसभा में ऐसे दो-चार लोग ही हैं जो पार्टी का नुकसान कर रहे हैं. ऐसे लोगों का इलाज करने की इजाजत विधायकों को दी जानी चाहिए.