राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना योद्धाओं का सम्मान : अब मोहल्ला विकास समिति ने SMS अस्पताल को दिए PPE किट

कोरोना से निपटने के लिए विधायक, सांसद, भामाशाह और सामाजिक संगठन मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में जयपुर की नारायण विहार विकास समिति ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में तैनात चिकित्सक, नर्सिंग कर्मियों और अन्य कोरोना योद्धाओं के लिए 51 पीपीई किट दिए हैं. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने भी 100 पीपीई किट अस्पताल को मुहैया कराए हैं.

jaipur news, SMS Hospital, SMS Hospital, PPE kits
जयपुर में एसएमएस अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स को बांटे गए पीपीई किट

By

Published : May 14, 2020, 8:20 AM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच इस महाजंग में जुटे कोरोना योद्धाओं के सम्मान और मदद का सिलसिला जारी है. ना केवल विधायक, सांसद और भामाशाह बल्कि मोहल्ला विकास समिति भी इस काम में लगातार आगे आ रही है. इसी कड़ी में जयपुर की नारायण विहार विकास समिति ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में तैनात चिकित्सक नर्सिंग कर्मियों और अन्य कोरोना योद्धाओं की मदद के लिए 51 पीपीई किट भेंट किए हैं. वहीं राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने भी 100 पीपीई किट अस्पताल को मुहैया कराए हैं.

यह भी पढ़ें-वित्त मंत्री के एलान को पूनिया ने बताया क्रांतिकारी कदम, कहा- MSME सेक्टर को दिया बड़ा आकार

समिति के संयोजक राजेश कुमावत और नीरज तंबोलिया ने संपूर्ण विकास समिति की ओर से एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल वन नियंत्रक डॉ. सुधीर भंडारी को 51 पीपीई किट भेंट किए अस्पताल के डॉ. मनीष शर्मा सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे है. इससे पहले इन दोनों ही पदाधिकारियों ने डॉक्टर भंडारी सहित कुछ प्रमुख चिकित्सकों का सम्मान भी किया और इस महामारी के दौरान पूरी निष्ठा ईमानदारी से काम करके संक्रमित मरीजों का उपचार करने के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया.

यह भी पढ़ें-SPECIAL: जयपुर के पॉश इलाकों के बीच जैविक खेती, भंवर सिंह ने कंक्रीट के जंगल में बनाया ऑर्गेनिक वेजिटेबल फार्म

भाजपा के राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर ने भी सवाई मानसिंह अस्पताल में तैनात चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों की सुरक्षा के लिए 100 पीपीई किट उपलब्ध कराएं हैं. माथुर के निजी सहायक सतीश चतुर्वेदी और अनमोल माथुर द्वारा अस्पताल के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी को यह किट भेंट किए गए हैं. किट में एन-95 मस्क फेस शिल्ड और चिकित्सीय चश्मा सहित पूरी पीपीई किट मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details