राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोदी के नए मंत्री निकालेंगे 'जन आशीर्वाद यात्रा'...राजस्थान में भूपेंद्र यादव को जिम्मेदारी - राजस्थान पॉलिटिकल न्यूज

मोदी मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में शामिल 39 मंत्री अब जनता के बीच आशीर्वाद लेने के लिए यात्रा निकालेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पूनिया ने बताया कि हर मंत्री 3 से 7 दिन तक की यात्रा निकालेंगे और प्रत्येक मंत्री औसतन 200 किलोमीटर की जन आशीर्वाद यात्रा तय करेंगे, जिसमें न्यूनतम 2 संसदीय क्षेत्रों को तो कवर करना ही है और इससे अधिक भी क्षेत्र कवर किए जाएंगे.

नरेंद्र मोदी और भूपेंद्र यादव, Rajasthan News
नरेंद्र मोदी और भूपेंद्र यादव

By

Published : Aug 13, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 6:28 PM IST

जयपुर. केंद्र की नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में शामिल 39 मंत्री अब जनता के बीच आशीर्वाद लेने के लिए यात्रा निकालेंगे. जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए मोदी मंत्रिमंडल में शामिल ये नए मंत्री देशभर में करीब 20 हजार किलोमीटर की यात्रा करके जनता का आशीर्वाद लेने के साथ ही मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और प्रचार भी करेंगे. राजस्थान में भूपेंद्र यादव 19 से 21 अगस्त तक जन आशीर्वाद यात्रा करेंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. पूनिया ने बताया कि हर मंत्री 3 से 7 दिन तक की यात्रा निकालेंगे और प्रत्येक मंत्री औसतन 200 किलोमीटर की जन आशीर्वाद यात्रा तय करेंगे, जिसमें न्यूनतम 2 संसदीय क्षेत्रों को तो कवर करना ही है और इससे अधिक भी क्षेत्र कवर किए जाएंगे. पूनिया ने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में भाजपा के 40 नए मंत्री बनाए गए थे, जिनमें एक की तबीयत खराब है जिसके चलते 39 मंत्री देश भर में अलग-अलग क्षेत्रों में यात्रा निकाल रहे हैं.

सतीश पूनिया

भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी में जुटी भाजपा

राजस्थान में 19 से 21 अगस्त तक राजस्थान से राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे. 19 अगस्त को यादव दिल्ली से अलवर के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेंगे और नेशनल हाईवे से होते हुए शाम को जयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वो 10 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे. 19 अगस्त की शाम को जयपुर के बिरला सभागार में केंद्रीय वन, पर्यावरण और श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव का सार्वजनिक कार्यक्रम भी होगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि 20 अगस्त को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जयपुर से बगरू दूदू होते हुए अजमेर और पुष्कर की यात्रा करेंगे और 21 अगस्त को अजमेर में पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ेःदोनों हाथों में लड्डू! कर्मचारी-अधिकारी ही सरकार को लगा रहे थे चूना, अब मूल राशि के साथ ब्याज भी चुकाना होगा

गहलोत और सीताराम येचुरी की हालत एक सी, यात्रा में कोरोना प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान

वहीं, भाजपा के केंद्र सरकार की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी की ओर से कोरोना के प्रोटोकॉल के तोड़े जाने संबंधी बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सीताराम येचुरी तो अब इस प्रकार की यात्रा निकाल नहीं सकते. उन्होंने कहा की यात्रा में भाजपा कोरोनावायरस का पूरा ध्यान रखेगी साथ ही पूनिया ने यह भी कहा कि अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी की हालत एक समान हो गई है. कोरोना प्रोटोकॉल के नाम पर वे बाहर नहीं निकलते.

Last Updated : Aug 13, 2021, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details