जयपुर.राजस्थानमें मॉडिफाइड लॉकडाउन (Modified lockdown in Rajasthan) के तहत राजधानी जयपुर के बाजार बुधवार सुबह 6 बजे से खुल गए. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के निर्देशों के अनुसार वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) के दिनों को छोड़कर बाजार सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुलेंगे. सभी दुकानदारों को कोविड-19 प्रोटोकॉल (COVID-19 Protocol) की पालना करना आवश्यक है.
पढ़ें-Rajasthan Board Exam : गहलोत सरकार के फैसले के पीछे कितना काम करेगा 'प्रियंका गांधी फैक्टर', जानें
बाजार में मास्क, 2 गज की दूरी और सैनिटाइजर का उपयोग करना जरूरी है. जयपुर के बाजारों में काफी दिनों बाद रौनक देखने को मिली है. शहर की सड़कों पर काफी संख्या में लोगों की आवाजाही एक बार फिर शुरू हो गई है. लॉकडाउन (Lockdown) के बाद मॉडिफाइड लॉकडाउन (Modified lockdown in Rajasthan) में बाजार खुलने से व्यापारियों को थोड़ी राहत मिली.
- व्यापारियों की ओर से दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की पालना के लिए गोले बनाए गए हैं.
- सैनिटाइजर (Sanitizer) की व्यवस्था भी की गई है.
- नो मास्क नो एंट्री (No Mask No Entry) की पालना की जा रही है.
- बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
व्यापारियों का कहना है कि सुबह 6 बजे से 11 बजे तक बाजार खोल दिए गए हैं, लेकिन यह पर्याप्त समय नहीं है. कोई भी ग्राहक सुबह 6 बजे बाजार में नहीं आते हैं. बाजारों को तीन चरणों में भी खोला जा सकता है.
तीन चरणों में खोली जा सकती है दुकान
व्यापारियों का कहना है कि पहले चरण में राशन और जरूरी सामान की दुकानों को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी जा सकती है. उसी तरह अन्य दुकानों को 11:30 से 4:30 तक खोलने की अनुमति देकर बड़ी राहत दी जा सकती है. इसके बाद अगले चरण में रेस्टोरेंट को खोला जा सकता है.