राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Modified Lockdown: जयपुर के बाजारों में दिखी रौनक, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खुली दुकानें - jaipur unlock news

जयपुर के बाजारों में काफी दिनों बाद बुधवार को रौनक देखने को मिली. बुधवार को मॉडिफाइड लॉकडाउन (Modified lockdown in Rajasthan) के तहत सुबह 6 बजे से 11 बजे तक दुकानों को खोला गया. इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि दुकानों में नो मास्क नो एंट्री (No Mask No Entry) की पालना की जा रही है.

Modified lockdown in Rajasthan, Shops open in jaipur
जयपुर के बाजारों में दिखी रौनक

By

Published : Jun 2, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 4:41 PM IST

जयपुर.राजस्थानमें मॉडिफाइड लॉकडाउन (Modified lockdown in Rajasthan) के तहत राजधानी जयपुर के बाजार बुधवार सुबह 6 बजे से खुल गए. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के निर्देशों के अनुसार वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) के दिनों को छोड़कर बाजार सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुलेंगे. सभी दुकानदारों को कोविड-19 प्रोटोकॉल (COVID-19 Protocol) की पालना करना आवश्यक है.

जयपुर के बाजारों में दिखी रौनक

पढ़ें-Rajasthan Board Exam : गहलोत सरकार के फैसले के पीछे कितना काम करेगा 'प्रियंका गांधी फैक्टर', जानें

बाजार में मास्क, 2 गज की दूरी और सैनिटाइजर का उपयोग करना जरूरी है. जयपुर के बाजारों में काफी दिनों बाद रौनक देखने को मिली है. शहर की सड़कों पर काफी संख्या में लोगों की आवाजाही एक बार फिर शुरू हो गई है. लॉकडाउन (Lockdown) के बाद मॉडिफाइड लॉकडाउन (Modified lockdown in Rajasthan) में बाजार खुलने से व्यापारियों को थोड़ी राहत मिली.

  • व्यापारियों की ओर से दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की पालना के लिए गोले बनाए गए हैं.
  • सैनिटाइजर (Sanitizer) की व्यवस्था भी की गई है.
  • नो मास्क नो एंट्री (No Mask No Entry) की पालना की जा रही है.
  • बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

व्यापारियों का कहना है कि सुबह 6 बजे से 11 बजे तक बाजार खोल दिए गए हैं, लेकिन यह पर्याप्त समय नहीं है. कोई भी ग्राहक सुबह 6 बजे बाजार में नहीं आते हैं. बाजारों को तीन चरणों में भी खोला जा सकता है.

तीन चरणों में खोली जा सकती है दुकान

व्यापारियों का कहना है कि पहले चरण में राशन और जरूरी सामान की दुकानों को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी जा सकती है. उसी तरह अन्य दुकानों को 11:30 से 4:30 तक खोलने की अनुमति देकर बड़ी राहत दी जा सकती है. इसके बाद अगले चरण में रेस्टोरेंट को खोला जा सकता है.

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खुली दुकानें

नो मास्क, नो एंट्री का फार्मूला लागू

व्यापारियों ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. दुकान पर नो मास्क नो एंट्री (No Mask No Entry) का फार्मूला लागू किया गया है. दुकान के सभी कर्मचारी भी मास्क लगाए रहते हैं. व्यापारियों के मुताबिक लॉकडाउन (Lockdown) से काफी नुकसान हुआ है. आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ा है. अब भी शादियां बंद है, जिससे कई दुकानदारों के व्यापार पर भी असर पड़ रहा है.

पढ़ें- Modified Lockdown : शर्तों के साथ राजस्थान में आज से मिनी अनलॉक! जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद

नहीं खुला पुरोहित जी का कटला

अनलॉक वन के तहत अभी पुरोहित जी का कटला (Purohit ji ka katla) खोलने की अनुमति नहीं दी गई है क्योंकि पुरोहित जी का कटला काफी सकरी गलियों में बसा हुआ है. यहां लोगों की ज्यादा भीड़ होने की संभावना रहती है. सामान्य दिनों में पुरोहित जी के कटले में काफी भीड़ देखने को मिलती है. बुधवार को दुकान खोलने पहुंचे व्यापारियों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई.

मरम्मत का काम चलने से परेशानी

त्रिपोलिया बाजार में पिछले दिनों कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं, जिसका मरम्मत कार्य किया जा रहा है. मरम्मत कार्य के कारण व्यापारियों को दुकान खोलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई दुकानों के बाहर बल्ली फंटी लगे हुए हैं तो कई दुकानों के अंदर और बाहर मलबा पड़ा है. ऐसे में दुकानदार काफी परेशान होते नजर आए. कई दुकानदार तो इस समस्या के कारण अपनी दुकानें ही नहीं खोल पाए.

Last Updated : Jun 2, 2021, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details