राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा में बोली मोदी सरकार- राजस्थान में नहीं हुई वैक्सीन की एक भी डोज बर्बाद, CM गहलोत हमलावर - Corona Vaccine

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को लोकसभा (Loksabha) में बताया कि राजस्थान में कोई वैक्सीन (Corona Vaccine) डोज बर्बाद नहीं हुई. इसके बाद सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में विपक्षी नेताओं ने नेगेटिव वेस्टेज का मजाक उड़ाया.

corona vaccine, Gehlot, BJP
सीएम हमलावर

By

Published : Jul 23, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 5:31 PM IST

जयपुर. राजस्थान में वैक्सीनेशन बर्बादी को लेकर चली राजनीति बयानबाजी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन आरोपों को खरिज कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोकसभा (Loksabha) में वैक्सीन डोज की बर्बादी को लेकर जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान में वैक्सीन की बर्बादी (Wastage of Vaccine in Rajasthan) नहीं हुई है. बल्कि 13 जुलाई तक राजस्थान में 2.46 लाख वैक्सीन डोज अतिरिक्त लगाई गईं.

पढ़ें- Delta Plus Variant के बढ़ते केस पर CM गहलोत ने जताई चिंता, प्रदेशवासियों से की सावधानी बरतने की अपील

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आए इस जवाब के बाद सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) हमलावर हो गए. गहलोत ने कहा कि जानकारी के अभाव में विपक्षी नेताओं ने नेगेटिव वेस्टेज का मजाक उड़ाया था. आज लोकसभा में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राजस्थान में कोई वैक्सीन डोज बर्बाद नहीं हुई बल्कि 13 जुलाई तक 2.46 लाख वैक्सीन डोज अतिरिक्त लगाई गईं. यह उन लोगों के लिए करारा जवाब है जिन्होंने वैक्सीन बर्बादी के झूठे आरोप लगाकर हमारे हेल्थ वर्कर्स का मनोबल गिराया था.

सीएम गहलोत हमलावर

सीएम गहलोत ने कहा कि वैक्सीन (Corona Vaccine) वायल में कई बार 10 की जगह 11 डोज आती हैं. सावधानीपूर्वक वैक्सीनेशन (Vaccination) से इस अतिरिक्त डोज का भी इस्तेमाल किया जाता है. इसके कारण वैक्सीन वेस्टेज नेगेटिव यानी शून्य से कम है. जानकारी के अभाव में विपक्षी नेताओं ने नेगेटिव वेस्टेज का मजाक उड़ाया था.

पढ़ें- कांग्रेस आउटरीच अभियान : 12 लाख से ज्यादा कोरोना पीड़ित परिवारों तक पहुंची कांग्रेस...सोनिया के संवेदना पत्र के साथ पहुंचेगी 'मदद'

बता दें कि राजस्थान में वैक्सीन डोज बर्बादी को लेकर विपक्ष लगातार गहलोत सरकार को घेरता रहा है. जबकि प्रदेश सरकार की ओर से लगातार इस बात को लेकर स्पष्टीकरण भी दिया गया. गहलोत सरकार का कहना है कि राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ की ओर से बरती जा रही सतर्कता की वजह से कई वैक्सीन वायल में 10 की जगह 11 डोज काम में ली गई. किसी भी तरह की वैक्सीन का वेस्टेज राजस्थान में नहीं हुआ है.

Last Updated : Jul 23, 2021, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details