राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मॉडल विद्या शुक्ला के साथ कई नामी मॉडल्स ने शूट किया रॉयल ब्राइडल थीम कलेक्शन - etvbharat hindi news

जयपुर में फैशन इंडस्ट्री एक बार फिर से रफ्तार में दिखने लगी है. दिवाली का सीजन पास होने के कारण अब नॉर्मल के साथ फैशन इंडस्ट्री में मॉडल्स, फैशन डिजाइनर, ज्वेलरी डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट ने अपने काम को नए सिरे से शोकेस करना शुरू कर दिया है.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
मॉडल विद्या शुक्ला ने शूट किया रॉयल ब्राइडल थीम कलेक्शन

By

Published : Oct 12, 2020, 7:21 PM IST

जयपुर. राजधानी में फैशन इंडस्ट्री को एक बार फिर से रफ्तार मिलने लगी है. दिवाली का सीजन नजदीक होने के कारण अब नॉर्मल के साथ फैशन इंडस्ट्री में मॉडल्स, फैशन डिजाइनर, ज्वेलरी डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट ने अपने अपने काम को नए सिरे से प्रस्तुत करना शुरू कर दिया है.

मॉडल विद्या शुक्ला और हिमांशु कुमावत ने बताया कि कोरोना के बाद सभी सावधानियों के साथ ब्राइडल शूट किया गया है, जिसमें मॉडल्स ने लेटेस्ट कलेक्शन शोकेस किया है.
जयपुर के वैशाली नगर स्थित डेस्टिनेशन ऑफ पिक्चर्स में हुए स्पेशल शूट में ब्राइडल थीम और लाइट मेकअप पर फोकस किया गया. मॉडल विद्या शुक्ला ने बताया कि मेकअप आर्टिस्ट जस्सी छाबड़ा ने लाइट, मेकअप से ब्राइडल थीम पर फोकस किया.

साथ ही डिजाइनर संजू शर्मा के साथ ही फोटोग्राफी छवि डिजिटल विष्णु के साथ ज्वेलरी डिजाइनर प्रतीक ने कोरोना के बाद पहला बड़ा शूट किया जिसे खूब सराहा जा रहा है. फैशन डिजाइनर के साथ जयपुर के मेकअप आर्टिस्ट ने सीजन का खास फैशन और मेकअप प्रेजेंट किया. साथ ही फैशन शो के लेटेस्ट फैशन मेकअप और ज्वेलरी से दर्शकों को रूबरू करवाया गया.

पढ़ें:वीरांगना से 17 लाख की ठगी...न्याय के लिए लगा रही अधिकारियों के चक्कर

वहीं इस मौसम में किस तरह फैशनेबल दिख सकते हैं. इसको लेकर टिप्स फैशन और मॉडलिंग जगत के एक्सपर्ट की ओर से दिया गया. इस शोकेस में खास फैशन और मेकअप प्रजेंट किए गए और मॉडल्स ने अपना टैलेंट शो भी प्रस्तुत किया. बता दें कि कोरोना काल के चलते फैशन इंडस्ट्रीज में ब्रेक लग गया था. जिसकी वजह से मॉडल, फैशन डिजाइनर, ज्वेलरी डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट परेशान चल रहे थे. वहीं एक बार फिर से फैशन इंडस्ट्रीज का काम शुरू होने से मॉडल्स और डिजाइनर के चेहरों पर खुशी लौटी आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details